30 Nov 2025
By: Business Team
शेयर बाजार में निवेश करते हैं, तो फिर बाथवेयर और सेनिटरीवेयर मार्केट की दिग्गज कंपनी सेरा सैनिटरीवियर के शेयर (Cera Sanitaryware Share) पर नजर रखें.
Credit: File ITG
दरअसल, एक्सपर्ट इस शेयर पर अपना भरोसा बनाए हुए हैं और निवेशकों को इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं.
Credit: File ITG
रिपोर्ट के मुताबिक, आनंद राठी की ओर से कंपनी के Q2 Results के बाद इसका टारगेट जरूर घटाया गया है, लेकिन Buy Rating दी गई है.
Credit: File ITG
ब्रोकरेज ने बीते 24 नवंबर को जारी अपनी रिसर्च रिपोर्ट में सेर सेनिटरीवियर शेयर के लिए नया टारगेट देते हुए खरीद रेटिंग दी है.
Credit: Pixabay
अब इस स्टॉक के लिए अगले 12 महीने का नया टारगेट प्राइस 8,443 रुपये तय किया गया है और एक्सपर्ट इसमें 52% का उछाल आने की उम्मीद जता रहे हैं.
Credit: ITG
बीते शुक्रवार को शेयर बाजार में कारोबार के दौरान सेरा शेयर मामूली गिरावट के साथ 5535 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ था.
Credit: Reuters
कंपनी का मार्केट कैप 8014.95 करोड़ रुपये है और इसका 52 वीक का हाई लेवल 8114.95 रुपये है, बीते एक साल में ये 25% फिसला है.
Credit: ITG
पिछले पांच साल में इस शेयर का भाव 71 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है और ब्रोकरेज की Buy रेटिंग का असर आने वाले दिनों में इसपर देखने को मिल सकता है.
Credit: File ITG
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.
Credit: ITG