2 साल की FD पर यहां मिल रहा तगड़ा ब्याज, 8% से भी ज्यादा

01 Dec 2025

By: Business Team

फिक्स्ड डिपॉजिट यानी FD पर बैंकों द्वारा ऑफर किया रहा तगड़ा ब्याज इसे निवेश का पॉपुलर ऑप्शन बना रहा है.

Credit: File ITG

कई बड़े बैंक अपने ग्राहकों को एफडी कराने पर 8 फीसदी से ज्यादा का इंटरेस्ट रेट दे रहे हैं और सीनियर सिटीजंस को इससे भी ज्यादा.

Credit: File ITG

ऐसे ही कुछ बैंकों की बात करें, जिनमें एफडी करवाना फायदे का सौदा रहेगा, तो इनमें नंबर-1 पर DCB Bank FD आती है.

Credit: File ITG

डीसीबी बैंक में दो साल की एफडी पर आम ग्राहकों को 8 फीसदी, जबकि वरिष्ठ नागरिकों को 8.5% का दमदार ब्याज मिल रहा है.

Credit: File ITG

इसके अलावा Yes Bank ग्राहकों को अपने यहां 2 साल की एफडी कराने पर 7.75%, जबकि सीनियर सिटीजंस को 8.25% का ब्याज दे रहा है.

Credit: Reuters

IndusInd Bank में FD Rates की बात करें, तो दो साल की अवधि वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7.50% और सीनियर सिटीजंस को 8% ब्याज दिया जा रहा है.

Credit: File ITG

Bandhan Bank में इस अवधि की एफडी पर 7.25% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.75%, जबकि IDFC First Bank भी इतना ही ब्याज ऑफर कर रहा है.

Credit: File ITG

कोटक बैंक सीनियर सिटीजंस को दो साल की एफडी पर 7.70% और ICICI Bank 7.60% का ब्याज दे रहा है.

Credit: File ITG

नोट- किसी भी निवेश से पहले अपने एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर ले लें.

Credit: File ITG