11 Sep 2025
By: Deepak Chaturvedi (Photo: Getty)
क्या आप जानते हैं भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कंपनियां कौन सी हैं?
Credit: Pixabay
BT 500 रैंकिंग में शामिल टॉप-10 कंपनियों की लिस्ट में 5 सरकारी कंपनियां भी शामिल हैं, जबकि 1 आईटी और एक टेलीकॉम फर्म है.
Credit: Pexels
नंबर-1 पर मुकेश अंबानी की रिलायंस है, जिसकी FY25 में कुल कमाई ₹80787Cr रुपये (टैक्स के बाद) रही.
Credit: ITGD
दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने में सरकारी बैंक एसबीआई आगे रहा, जिसका आंकड़ा 79,017 करोड़ रुपये रहा.
Credit: ITGD
एचडीएफसी बैंक ने पूरे फाइनेंशियल ईयर में 73,440 करोड़ रुपये की ताबड़तोड़ कमाई की है.
Credit: File ITGD
वहीं आईसीआईसीआई बैंक ने FY25 में 54,419 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली.
Credit: File ITGD
लिस्ट में एक मात्र आईटी कंपनी टाटा ग्रुप की टीसीएस रही, जिसकी कमाई 48,797 करोड़ रुपये हुई.
Credit: Reuters
लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन यानी एलआईसी ने FY25 में 48,320 करोड़ रुपये कमाए हैं.
Credit: File ITGD
पीएसयू ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन यानी ओएमजीसी की आय 38,329 करोड़ रुपये रही.
Credit: Reuters
आईटी फर्म टीसीएस की तरह लिस्ट में एकमात्र टेलीकॉम फर्म भारती एयरटेल ने 37,481 करोड़ रुपये कमाए.
Credit: Reuters
नौंवे पायदान पर सरकारी कंपनी कोल इंडिया का नाम है और इसकी कमाई 35,302 करोड़ रुपये रही.
Credit: Reuters
लिस्ट में 10वें नंबर पर पॉवर फाइनेंस कॉरपोरेशन है, जिसने 30,514 करोड़ रुपये की एनुअल कमाई की है.
Credit: File ITGD