07 Nov 2025
By: Business Team
भारत में दान देने वाले रईसों की तादाद बढ़ती जा रही है. Hurun Philanthropy List 2025 में शामिल 191 दानवीरों में 12 पहली बार शामिल हुए हैं.
Credit: File ITG
2025 में दान के आंकड़े में टॉप-10 दानवीरों की हिस्सेदारी देखें, तो ये कुल डोनेशन का आधा, करीब 5,834 करोड़ रुपये है.
Credit: AI GEN
नंबर-1 पायदान पर एचसीएल टेक्नोलॉजी के फाउंडर शिव नादर एंड फैमिली रही है, जिन्होंने 2,708 करोड़ दान किए.
Credit: File ITG
दूसरे नंबर पर रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी एंड फैमिली रही, जिन्होंने 2024 से 54% ज्यादा 626 करोड़ रुपये दान किए.
Credit: Reuters
बजाज फैमिली ने 446 करोड़ रुपये का दान देकर लिस्ट में तीसरे पायदान पर अपना कब्जा जमाया है.
Credit: Reuters
कुमार मंगलम बिरला एंड फैमिली 440 करोड़ रुपये का दान करके 2025 की लिस्ट में चौथे नंबर पर रही है.
Credit: File ITG
Adani Group के चेयरमैन गौतम अडानी और उनका परिवार 386 करोड़ रुपये के साथ पांचवें स्थान पर है.
Credit: Reuters
अन्य दानवीरों में छठे नंबर पर नंदन नीलेकणि (365 करोड़ रुपये), हिंदुजा फैमिली (298 करोड़ रुपये) सातवें पर रहे हैं. 204 करोड़ के साथ आठवें नंबर पर रोहिणी नीलेकणि हैं, जो टॉप-10 में शामिल एकमात्र महिला हैं.
Credit: Reuters
नौवें पायदान पर सुधीर और समीर मेहता (189 करोड़ रुपये) और 10वें नंबर पर साइरस और अदार पूनावाला (173 करोड़ रुपये) के साथ हैं.
Credit: Reuters