09 June 2025
By: Deepak Chaturvedi
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बीते हफ्ते रेपो रेट में बड़ी कटौती (Repo Rate Cut) करते हुए इसे 50 बेसिस पॉइंट घटाया था.
आरबीआई के इस रेट कट के बाद देश में रेपो रेट पहले के 6 फीसदी से कम होकर 5.50 फीसदी पर आ गया है, जिससे Loan लेने वालों को राहत मिली है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में सबसे ज्यादा ब्याज दर वाले टॉप-10 देश कौन से हैं और भारत इनमें किस पायदान पर है.
वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स ने अपने एक्स अकाउंट पर तमाम देशों की लिस्ट शेयर की है और इसमें तुर्किए सबसे ऊपर है.
जी हां, Turkey में पॉलिसी रेट 46% है, जबकि दूसरे नंबर पर अर्जेंटीना का नाम है, जहां पर ब्याज दर 29% है.
तीसरे नंबर पर 20% ब्याद दर के साथ रूस और चौथे पर 14.75% इंटरेस्ट रेट के साथ ब्राजील है और मेक्सिको 8.5% के साथ पांचवें नंबर पर है.
साउथ अफ्रीका भी सबसे ज्यादा ब्याज दर वाले देशों में शामिल है और यहां पर पॉलिसी रेट 7.25% है और इसके बाद सातवें पायदान पर भारत है.
आठवां देश इंडोनेशिया है, जहां पॉलिसी रेट भारत के बराबर 5.5% है, नौंवे पर सउदी अरब 5% के साथ और दसवें नंबर पर 4.5% के साथ अमेरिका है.
वहीं सबसे कम ब्याज दर वाले देशों में स्विट्जरलैंड (0.25%), जापान (0.50%), सिंगापुर (1.46%), चीन (3%) हैं.