09 Oct 2025
By: Deepak Chaturvedi
शेयर बाजार में गुरुवार को तेजी के साथ कारोबार हुआ और सेंसेक्स-निफ्टी ग्रीन जोन में बंद हुए.
Credit: Reutersz
बीएसई का सेंसेक्स 398.45 अंक की उछाल के साथ, जबकि निफ्टी 135.65 अंक चढ़कर बंद हुआ.
Credit: File ITG
इस बीच अरबिंदो फार्मा से लेकर ल्यपिन जैसे फार्मा स्टॉक्स में अचानक जोरदार तेजी देखने को मिली.
Credit: Pexels
दरअसल, अमेरिका से आई एक रिपोर्ट के बाद इस कंपनियों के शेयरों में उछाल देखने को मिला है.
Credit: Pexels
WSJ की रिपोर्ट में ट्रंप प्रशासन का हवाला देते हुए कहा गया कि US की जेनेरिक दवाओं पर टैरिफ की योजना नहीं है.
Credit: PTI
ये भारतीय फार्मा इंडस्ट्री के लिए राहत है, क्योंकि देश से जेनेरिक दवाओं के निर्यात में 40% से ज्यादा का हिस्सा अमेरिका जाता है.
Credit: Reuters
जिन स्टॉक्स में सबसे ज्यादा तेजी दर्ज की गई, उनमें Aurobindo Pharma 4.49% चढ़कर 1118.90 रुपये पर बंद हुआ.
Credit: Reuters
इसके अलावा Lupin Share में 2.59% का उछाल आया और ये 1955 रुपये पर पहुंचकर क्लोज हुआ.
Credit: Reuters
Cipla Share में जहां 1.26% की तेजी देखने को मिली, तो SunPharma शेयर 1.41% बढ़कर बंद हुआ.
Credit: Reuters
अन्य स्टॉक्स में Biocon, Abott Lab, Mankind जैसे शेयर भी 1 फीसदी के आसपास चढ़कर बंद हुआ.
Credit: AI
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.
Credit: File ITG