10 Nov 2025
By: Business Team
सुरक्षित निवेश (Safe Investment) की बात आती है, तो लोगों की पहली पसंद फिक्स्ड डिपॉजिट यानी FD रहती है.
Credit: File Photo ITG
अब इसमें निवेश और भी पॉपुलर हो गया है, क्योंकि तमाम बैंक FD पर धांसू ब्याज ऑफर कर रहे हैं.
Credit: GettyImaage
अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट कराने का प्लान कर रहे हैं, तो सबसे ज्यादा ब्याज देने वाले बैकों की लिस्ट जरूर चेक कर लें.
Credit: File ITG
बेस्ट इंटरेस्ट देने वाली Bank List देखें, तो इस मामले में स्मॉल फैइनेंस बैंक सबसे आगे हैं.
Credit: Pexels
इनमें सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank) में सामान्य ग्राहकों को 5 साल की FD पर 8.05% का ब्याज मिल रहा है.
Credit: GettyImage
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक (Jana Small Finance Bank) इस अवधि के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 8% का ब्याज ऑफर कर रहा है.
Credit: GettyImage
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh Small Finance Bank) में 5 साल की एफडी पर 7.25% ब्याज दिया जा रहा है.
Credit: GettyImage
बड़े बैंकों की बात करें, तो यहां भी एफडी पर ब्याज जोरदार मिल रहा है. 3 साल के निवेश पर Axis-IndusInd बैंक क्रमश: 6.65-6.60% ब्याज दे रहे हैं.
Credit: Reuters
HDFC Bank, SBI से लेकर Canara Bank तक अपने ग्राहकों को 3 साल की एफडी पर 6% से ज्यादा के इंटरेस्ट रेट की पेशकश कर रहे हैं.
Credit: Reuters
नोट- किसी भी निवेश से पहले पूरी जांच-पड़ताल और अपने एक्सपर्ट्स की सलाह लेना आपके लिए फायदेमंद रहेगा.
Credit: GettyImage