₹26000 तक जुर्माना... इस देश में दोपहर को शराब पीना पड़ेगा महंगा!

08 Nov 2025

By: Business Team

अगर आप थाईलैंड जाने का प्लान कर रहे हैं और शराब पीने के शौकीन हैं, तो बदले गए शराब नियंत्रण कानूनों को जान लेना जरूरी है.

Credit: Reuters

8 नवंबर से प्रभावी नियमों के तहत प्रतिबंधित घंटों या निषिद्ध स्थानों पर शराब पीते या परोसते पकड़े जाने पर 10,000 baht ($300 या 26000 रुपये से ज्यादा) का जुर्माना लगेगा.

Credit: File Photo ITG

बिजनेस टुडे पर ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के हवाले से कहा गया कि 1972 में लागू इस कानून में यह सबसे कड़ी प्रवर्तन कार्रवाइयों में से एक है.

Credit: Reuters

Thailand में शराब की बिक्री आमतौर पर ज्यादातर रिटेल शॉप और सुपरमार्केट में दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक बैन है. लेकिन, कानून लाइसेंस प्राप्त मनोरंजन स्थलों, होटलों, एयरपोर्ट लाउंज को छूट देता है.

Credit: Reuters

नया नियम प्रतिबंधित समय में शराब पीने और परोसने पर भारी जुर्माने का बोझ सीधे ग्राहकों पर भी डालता है.

Credit: Reuters

इस बदलाव से रेस्टोरेंट मालिक चिंतित हैं कि इससे उनके बिजनेस को नुकसान हो सकता है, क्योंकि अब ग्राहक सीधे इससे प्रतिबंधित हैं.

Credit: Reuters

उन्होंने बताया कि अगर कोई दुकानदार 1:59 बजे बीयर बोतल बेचता है, लेकिन ग्राहक दोपहर 2:05 बजे तक बैठकर पीता है, तो यह कानून का उल्लंघन होगा.

Credit: Reuters

उद्योग के जानकारों की मानें तो इससे बिक्री में बड़ी गिरावट आ सकती है. कुछ ने कहा कि शराब पीने वालों पर जुर्माने से शराब की बिक्री आधी हो सकती है.

Credit: Reuters

विपक्ष पीपुल्स पार्टी के सांसद ताओपिफोप लिमजिट्राकोर्न ने कहा कि यह कदम व्यापार और पर्यटन की जरूरतों के विपरीत है.

Credit: Reuters