14 March, 2023
By: Business Team
टाटा की जिस कंपनी से शुरू किया करियर, उसी का बॉस बनेगा ये शख्स
देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) में बड़ा फेरबदल होने वाला है.
कंपनी के सीईओ और एमडी राजेश गोपीनाथन अपने पद से पिछले महीने ही इस्तीफा दे चुके हैं.
उनकी जगह के कीर्तिवासन को अगला सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया गया है.
एक जून 2023 को के कीर्तिवासन TCS के सीईओ की कमान संभाल लेंगे.
के कीर्तिवासन ने अपने करियर की शुरुआत जिस कंपनी से की थी अब वो उसी के बॉस बनने वाले हैं.
34 साल पहले के कीर्तिवासन ने अपने करियर की शुरुआत TCS से की थी. साल 1989 में वो कंपनी के साथ जुड़े थे.
मद्रास यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन और IIT कानपुर से इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री करने के बाद वो TCS से जुड़े थे.
के कीर्तिवासन ने डिलीवरी, सेल्स, फाइनेंशिल सर्विसेज में अहम भूमिका निभाई, उन्होंने कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट का भी काम संभाला.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, साल 2018-19 में उनका सैलरी पैकेज 4.3 करोड़ रुपये था.
TCS के सीईओ रहे राजेश गोपीनाथन की सैलरी साल 2021-22 में 25.75 करोड़ रुपये थी. इसलिए माना जा रहा है कि कीर्तिवासन की सैलरी भी इसके आसपास ही रहेगी.
टाटा समूह की आईटी कंपनी TCS ने वित्त वर्ष 2022-23 में 11,392 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है. इस कंपनी में छह लाख से अधिक कर्मचारी हैं.
ये भी देखें
Silver Price: लखनऊ में चांदी की कीमतों में 7 प्रतिशत का इजाफा, चेक करें नई लिस्ट
Gold Price: दिल्ली से मुंबई तक सोने का दाम 1 लाख 41 हजार, देखें आज का रेट
दिल्ली-NCR में कितना सस्ता हुआ डीजल? जानिए अपने शहर का रेट
Petrol Price: दिल्ली समेत इन राज्यों में आज क्या है पेट्रोल का रेट, चेक करें नई लिस्ट