क्‍या आपके पास भी TATA के ये 3 स्‍टॉक? 52% तक टूटे, जानिए बेच दें या रखें

2 Dec 2025

By Business Team

टाटा ग्रुप की प्रमुख आईटी कंपनियों के शेयरों में तगड़ी गिरावट देखी गई है. 

Credit: ITG

टाटा एलेक्‍सी, टाटा टेक्‍नोलॉजी और TCS के शेयर अपने रिकॉर्ड हाई से भरभराकर टूटे हैं.

Credit: ITG

ये तीनों शेयर अपने रिकॉर्ड हाई से 52 फीसदी तक गिर गए हैं. इन शेयरों में गिरावट कमजोर तिमाही नतीजे समेत कई कारणों से आई है. 

Credit: ITG

टाटा एलेक्‍सी का शेयर अपने रिकॉर्ड 10,760 रुपये से 52% नीचे आ गया है, जबकि टाटा टेक्नोलॉजीज का शेयर 1,400 रुपये के उच्चतम स्तर से 52% नीचे आ गया है. 

Credit: ITG

टाटा ग्रुप का एक अन्य शेयर टीसीएस भी अपने अब तक के रिकॉर्ड 4,592 रुपये से 32% नीचे आ गया है.

Credit: ITG

टाटा ग्रुप का एक अन्य शेयर टीसीएस भी अपने अब तक के रिकॉर्ड 4,592 रुपये से 32% नीचे आ गया है.

Credit: ITG

मेहता इक्विटीज के तकनीकी विश्लेषक रियांक अरोड़ा ने टाटा टेक्‍नोलॉजी ने पर कहा कि यह शेयर पॉजिटिव संकेत दे रहा है.

Credit: ITG

टीसीएस पर बोनान्जा पोर्टफोलियो के तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक ड्रूमिल विठलानी ने कहा कि शेयर 2875 रुपये ऊपर इसका सपोर्ट है. 

Credit: ITG

इस शेयर का रेसिस्‍टेंस 3180-3200 रुपये है. 2875 रुपये के स्टॉप-लॉस के साथ इसे होल्‍ड किया जा सकता है.

Credit: ITG

(नोट- यहां बताया गया टारगेट, ब्रोकरेज के अपने विचार हैं. aajtak.in इसकी जिम्‍मेदारी नहीं लेता है. किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.) 

Credit: ITG