10 Oct 2025
By Business Team
घरेलू ब्रोकरेज फर्म JM फाइनेंशियल ने टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के लिए अपनी 'खरीदें' रेटिंग दी है.
Credit: Pixabay
ब्रोकरेज ने कहा है कि टीसीएस की दूसरी तिमाही में नतीजे शानदार हैं और कंपनी AI की ओर कदम बढ़ा रही है.
Credit: Pixabay
घरेलू ब्रोकरेज ने टीसीएस के लिए 12 महीने का टारगेट प्राइस 3,410 रुपये से बढ़ाकर 3,520 रुपये कर दिया है, जो मौजूदा मार्केट प्राइस 3044.70 रुपये से लगभग 15 प्रतिशत संभावित तेजी है.
Credit: Pixabay
TCS ने फाइनेंशियल ईयर 2026 की दूसरी तिमाही में सभी बेहतर प्रदर्शन करते हुए मजबूत ग्रोथ दिखाया है.
Credit: ITG
कंपनी का स्थिर मुद्रा राजस्व तिमाही दर तिमाही 0.8 प्रतिशत बढ़ा, जो अनुमान से बेहतर था, जबकि इसका EBIT मार्जिन तिमाही दर तिमाही 70 आधार अंक बढ़कर 25.2 प्रतिशत हो गया.
Credit: Pixabay
डील को लेकर $10 बिलियन पर मजबूत रही, जो साल-दर-साल 16 प्रतिशत की वृद्धि है, जिसके परिणामस्वरूप पिछले बारह महीनों में बुक-टू-बिल अनुपात 1.4 गुना रहा.
Credit: ITG
जेएम फाइनेंशियल ने कहा कि टीसीएस का लागत पर ध्यान एक सकारात्मक पहलू है. इस आईटी दिग्गज ने कर्मचारियों की संख्या में 3 फीसदी की कमी की है.
Credit: ITG
अभी आने वाली तिमाहियों में 1 प्रतिशत की और कमी की योजना है, जिसे ब्रोकरेज ने लागत में सुधार बताया है.
Credit: ITG
जेएम फाइनेंशियल ने अपने नोट में कहा, "इससे या तो टीसीएस को मार्जिन सुधारने में मदद मिलेगी या फिर उसे विकास के लिए नए निवेश में मदद मिलेगी.
Credit: Pixabay
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.
Credit: Pixabay