TATA की कंपनी ने की ₹2250Cr में डील, खरीद रही ये कंपनी

12 Mar 2025

By: Deepak Chaturvedi

देश के सबसे पुराने कारोबारी घरानों में शामिल टाटा ग्रुप (Tata Group) के पोर्टफोलियो में एक और कंपनी जुड़ने  वाली है.  

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने ये डील की है और बीते कारोबारी दिन 11 मार्च को कंपनी ने इस अधिग्रहण से जुड़ी जानकारी शेयर की है.  

स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, टाटा की कंपनी टीसीएस दर्शिता सर्दर्न इंडिया हैप्पी होम्स के 100% इक्विटी शेयर खरीद रही है.  

बिजनेस स्टैंडर्ड पर छपी रिपोर्ट के मुताबिक, देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी ने ये खरीदारी 2250 करोड़ रुपये में की है.

गौरतलब है कि टाटा ग्रुप द्वारा अधिग्रहित ये कंपनी रियल एस्टेट ग्रोथ और कॉमर्शियल प्रॉपर्टी डेवलपमेंट से जुड़ी हुई है और इसकी स्थापना साल 2004 में हुई थी.

इस खरीदारी का मुख्य उद्देश्य TCS के डिलीवरी सेंटर्स का विस्तार करने के लिए रियल एस्टेट स्पेस हासिल करना बताया जा रहा है.

रिपोर्ट की मानें तो टीसीएस ये सौदा कैश ट्रांजेक्शन के माध्यम से करेगी, जिसमें कंपनी के पास 2 साल के बाद डील को पूरा करने के लिए कॉल ऑप्शन होगा.

TCS मुकेश अंबानी की रिलायंस के बाद मार्केट वैल्यू के हिसाब से देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है. इसका मार्केट कैप 12.68 लाख करोड़ रुपये है.  

वहीं टीसीएस के शेयर (TCS Stock) पर नजर डालें, तो बुधवार को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच ये  Tata Stock 1 फीसदी से ज्यादा टूटकर कारोबार कर रहा था.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.