एक फैसला... और Tata के स्‍टॉक बना रॉकेट, आज 13% उछला भाव!

23 Sept 2025

By Buisiness Team

आज टाटा ग्रुप के एक शेयर ने कमाल की तेजी दिखाई है. इंट्राडे के दौरान यह शेयर 13.33 प्रतिशत बढ़कर एक साल के हाई लेवल पर पहुंच गया. 

Credit: ITG

कंपनी के स्‍टॉक स्प्ल‍िट को लेकर फैसले के बाद इस शेयर में इतनी तेजी आई है. शेयर होल्‍डर्स ने स्‍टॉक स्प्लिट करने की मंजूरी दे दी है, जिस कारण आज यह शेयर 11.88 प्रतिशत बढ़कर 8,144.60 रुपये पर बंद हुआ. 

Credit: AI

निवेश फर्म ने 10 रुपये फेस वैल्‍यू वाले हर चुकता इक्विटी शेयर को 1 रुपये फेस वैल्‍यू वाले 10 पूर्ण चुकता इक्विटी शेयरों में विभाजित करने को मंजूरी दे दी है. इसका रिकॉर्ड डेट 14 अक्‍टूबर तय किया गया है. 

Credit: Pixabay

कंपनी ने BSE फाइलिंग में कहा कि शेयर रखने वाले सभी शेयरधारकों को एक पत्र भेजा गया है, जिसमें उनसे अनुरोध किया गया है कि वे अपने फिजिकल स्‍टॉक को डीमैट फॉर्म में चेंज करें. 

Credit: Pixabay

वेल्थमिल्स सिक्योरिटीज में इक्विटी रणनीति निदेशक क्रान्ति बाथिनी ने सुझाव दिया कि Tata Investment के मौजूदा निवेशक लॉन्‍गटर्म नजरिए के साथ निवेशित बने रहें, लेकिन अभी सतर्क रहने के लिए भी कहा है. 

Credit: Pixabay

बोनान्जा के तकनीकी अनुसंधान एक्‍सपर्ट, द्रुमिल विठलानी ने कहा कि यह शेयर जून 2025 से चले आ रहे समेकन चरण से उबर चुका है. 7,600 रुपये के स्तर से ऊपर का ब्रेकआउट नए सिरे से तेजी का संकेत दे रहा है. 

Credit: Pixabay

कीमतें सभी ईएमए (20, 50, 100 और 200) से ऊपर आराम से कारोबार कर रही हैं, जो मजबूती का संकेत देता है. 

Credit: Pixabay

इस शेयर का सपोर्ट लेवल करीब 7,100 रुपये (20 ईएमए) और 6,750 रुपये (50 ईएमए) है. 

Credit: Pixabay

8,000-8,100 रुपये से ऊपर की निरंतर चाल 8,500-8,800 रुपये तक की बढ़त को दिखाता है. नीचे की ओर, 7,600 रुपये और उसके बाद 7,100 रुपये पर सपोर्ट की उम्मीद है. 

Credit: Pixabay

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें. 

Credit: Pixabay