18 JUN 2025
Himanshu Dwivedi
शेयर बाजार में इन दिनों गिरावट हावी है. निफ्टी 24800 के नीचे कारोबार कर रहा है तो वहीं सेंसेक्स 81000 के आसपास है.
इस बीच Tata की एक कंपनी ने एक्स डिविडेंड का ऐलान किया है. एक्स डिविडेंड डेट 19 जून है. इससे पहले ही यह मल्टीबैगर स्टॉक तेजी दिखा रहा है.
4 मार्च को यह 1293 रुपये के 52-सप्ताह के निचले स्तर को छुआ था और अब BSE पर 32 फीसदी चढ़ चुका है.
टाटा समूह की इस कंपनी का शेयर 19 जून को 250 प्रतिशत या 10 रुपये अंकित मूल्य वाले प्रति शेयर 25 रुपये के अंतिम लाभांश के साथ एक्स-डेट पर कारोबार करेगा.
Tata Group का शेयर Tata Communication बीएसई पर बुधवार को 1710 रुपये पर कारोबार कर रहा था.
कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 48,578 करोड़ रुपये रहा है. आज बीएसई पर कंपनी के कुल 2141 शेयरों का कारोबार हुआ, जिससे 36.54 लाख रुपये का कारोबार हुआ.
टाटा कम्युनिकेशंस के शेयर 20-दिवसीय, 30-दिवसीय, 50-दिवसीय, 100-दिवसीय औसत से ऊपर, लेकिन 5-दिवसीय, 10-दिवसीय और 200-दिवसीय चलती औसत से नीचे कारोबार कर रहे हैं.
टाटा कम्युनिकेशंस के शेयरों में पांच वर्षों में 191% तथा दस वर्षों में 516% की वृद्धि हुई है. सैमको सिक्योरिटीज के तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक ओम मेहरा इस स्टॉक के प्रति आशावादी हैं.
एक्सपर्ट ने कहा कि इस शेयर की 1,750 रुपये से ऊपर की निरंतर चाल 1,830 रुपये और 1,910 रुपये के स्तर की ओर एक रैली को ट्रिगर कर सकती है.
(नोट- शेयर पर एक्सपर्ट का टारगेट उनके अपने विचार हैं. Aajtak.in इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है. किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)