10 हिस्‍सों में बंटा Tata का ये शेयर, 90% कम हुआ भाव! 

14 Oct 2025

By Business Team

टाटा का एक शेयर 10 टुकड़ों में बंट चुका है, जिस कारण इसके शेयर का भाव 90 फीसदी कम हो चुके हैं. 

10 हि‍स्‍सों में बंटा शेयर 

Credit:  Pixabay

NSE पर 9,922 रुपये प्रति शेयर के पिछले बंद भाव के मुकाबले यह शेयर मंगलवार को लगभग 90 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,042 रुपये प्रति शेयर पर खुले. 

Credit: ITG

हालांकि यह 90% की गिरावट नहीं है, बल्कि 1  के बदले 10 स्‍टॉक स्प्लिट होने के कारण 90 फीसदी की गिरावट दिख रही है. 

Credit: Pixabay

स्‍टॉक स्प्लिट में पहले से मौजूद शेयरों को कम फेस वैल्‍यू वाले शेयरों में विभाजित किया जाता है, ताकि शेयर में तरलता बढ़ाई जा सके. 

Credit: Pixabay

स्टॉक स्प्लिट के समायोजित मूल्य पर, टाटा इन्वेस्टमेंट के शेयर 1,042 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे. 

Credit: Pixabay

टाटा का ये स्‍टॉक Tata Investment है. टाटा संस की इस कंपनी में 68.51 प्रतिशत हिस्सेदारी है. 

Credit: Pixabay

टाटा समूह के अन्य शेयरहोल्‍डर्स में टाटा पावर, टाटा केमिकल्स, टाटा स्टील, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और ट्रेंट शामिल हैं. सामूहिक रूप से कंपनी में 73.38 प्रतिशत हिस्सेदारी रखते हैं. 

Credit: Pixabay

टाटा इन्वेस्टमेंट के शेयर 10 रुपये प्रति शेयर वाले 6,00,00,000 शेयरों से बढ़कर 1 रुपये प्रति शेयर वाले 60,00,00,000 शेयर हो जाएंगे. 

Credit: Pixabay

टाटा इन्‍वेस्‍टमेंट का शेयर अभी करीब 3 फीसदी की तेजी के साथ 1,019 रुपये पर कारोबार कर रहा है. 

Credit: Pixabay

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें. 

Credit: Pixabay