04 JUL 2025
By Himanshu Dwivedi
टाटा ग्रुप के एक दिग्गज शेयर में शुक्रवार को बड़ी गिरावट देखी गई. यह शेयर आज करीब 12 फीसदी टूट गया.
शुक्रवार को टाटा ग्रुप का ये शेयर 11.37% टूटकर 5,487 रुपये पर बंद हुआ. Tata Group का ये शेयर टाटा ट्रेंट है.
ट्रेंट का मार्केट कैपिटलाइजेशन भी घटकर 1.95 लाख करोड़ रुपये पर आ चुका है. इसके 52 सप्ताह का हाई लेवल 8,345 रुपये और 52 सप्ताह का निचला स्तर 4,488 रुपये है.
यह बड़ी गिरावट इसलिए आई है, क्योंकि कंपनी ने अपने वार्षिक आम बैठक (AGM) के दौरान विकास की गति धीमा होने की चेतावनी दी है.
कंपनी ने कहा कि उसे उम्मीद है कि वित्तीय वर्ष 2026 की अभी-अभी समाप्त हुई पहली तिमाही में विकास दर 20% के करीब होगी, जो कि कंपनी द्वारा बताई गई पांच साल के CAGR 35% से काफी कम है.
शुक्रवार को एक्सचेंजों को दी गई जानकारी के अनुसार, पिछले साल की तुलना में कंपनी का स्टैंडअलोन राजस्व 20% बढ़कर ₹5,061 करोड़ हो गया.
जून तिमाही के अंत में, कंपनी के स्टोर पोर्टफोलियो में 248 वेस्टसाइड, 766 जूडियो और अन्य लाइफस्टाइल कॉन्सेप्ट के 29 स्टोर शामिल थे. ट्रेंट ने पहले एक विश्लेषक बैठक में कहा कि 25% का राजस्व CAGR टिकाऊ है.
वहीं ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने ट्रेंट पर अपने वित्तीय वर्ष 2026 और 2027 के रेवेन्यू ग्रोथ अनुमानों में 5% और 6% की कटौती की है और इसके EBITDA से पहले की कमाई का अनुमान उसी समय सीमा में क्रमशः 9% और 12% है.
दूसरी तरफ, ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने ₹6,359 के टारगेट प्राइस के साथ ट्रेंट पर अपना 'ओवरवेट' रुख बनाए रखा, जिसमें कहा गया कि अगले पांच वर्षों में विकास 25% से 30% CAGR पर हो सकता है.
ट्रेंट को कवर करने वाले 25 विश्लेषकों में से 18 ने स्टॉक पर 'खरीदें' रेटिंग दी है, चार ने 'होल्ड' की है, जबकि तीन ने 'बेचें' रेटिंग दी है.
(नोट- ब्रोकरेज फर्मों की ओर से दिया गया टारगेट, उनके अपने विचार हैं. AajTak.in इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है. किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)