24 June, 2023
By: Business Team
सुनील शेट्टी की कमाई... 1990 में 20 लाख लेते थे फीस, अब 125 करोड़ नेटवर्थ
एक्टर सुनील शेट्टी बॉलीवुड में 25 साल से अधिक समय से एक्टिव हैं और उनकी पहचान रफ एन टफ हीरो की रही है.
एक्टिंग के साथ-साथ सुनील अपने साइड बिजनेस को लेकर भी चर्चा में रहे हैं. उनके कई होटल्स और रेस्टोरेंट हैं.
1990 के दशक में सुनील शेट्टी एक फिल्म के लिए करीब 20 लाख रुपये लेते थे. बॉर्डर और दिलवाले जैसी फिल्मों के लिए उन्हें इतनी ही फीस मिली थी.
2000 के दौरान वो एक फिल्म के लिए 30 लाख रुपये लेने लगे थे. साल 2020 में सुनील शेट्टी ने अपनी फीस बढ़ाकर 2 से 3 करोड़ रुपये कर दी.
सुनील शेट्टी ब्रॉन्ड एंडोर्समेंट से भी तगड़ी कमाई करते हैं. वो एक एंडोर्समेंट के लिए 35 से 50 लाख रुपये की फीस चार्ज करते हैं.
सुनील शेट्टी मिस्चीफ डाइनिंग बार और क्लब H2O के मालिक हैं. मुंबई के कई इलाकों में उनकी ब्रांच हैं.
एक्टिंग और बिजनेस से सुनील शेट्टी जबरदस्त कमाई करते हैं और उनकी टोटल नेटवर्थ 125 करोड़ रुपये है.
'बार एंड क्लब' के अलावा सुनील शेट्टी का खुद का प्रोडक्शन हाउस 'पॉपकॉर्न एंटरटेनमेंट' है.
इसके अलावा, उनका खुद का बुटिक है, जो कपड़ों की अपनी रेंज निकालता है.
ये भी देखें
Silver Price: अलग-अलग राज्यों के लिए 1 KG चांदी का रेट जारी, यहां करें फटाफट चेक
आज क्या है 24 कैरेट सोने का रेट? यहां चेक करें अपने शहर का भाव
दिल्ली में 1 KG चांदी की कीमत 2 लाख 11 हजार 1 सौ, देखें अपने शहर का भाव
फरीदाबाद में ₹95.50 तो पटना में ₹105 पेट्रोल, चेक करें आज का रेट