17 JUN 2025
Himanshu Dwivedi
भारतीय शेयर बाार मंगलवार को गिरावट पर बंद हुआ. निफ्टी 93 अंक और सेंसेक्स 212 अंक गिरकर क्लोज हुआ.
इस गिरावट के बीच फार्मा शेयरों में भी गिरावट रही. सन फार्मा, Lupin समेत अन्य फार्मा स्टॉक करीब 8 फीसदी तक टूट गए.
गिरावट की बड़ी वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक बड़ा बयान है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंन ने एयर फोर्स वन में संवाददाताओं से कहा कि फार्मा क्षेत्र पर टैरिफ 'जल्द ही आने वाले हैं.'
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा फार्मा क्षेत्र पर टैरिफ 'जल्द ही आने वाले हैं' बयान के बाद आज दोपहर के सत्र में फार्मा शेयरों में 8% तक की गिरावट आई.
Sigachi Industries का शेयर 8.19% टूटकर 54.04 रुपये पर आ गया. Dishman Carbogen Amcis शेयर 5% टूटकर 260 रुपये पर था.
BSE healthcare index 803 अंक तक गिर गया. निफ्टी फार्मा इंडेक्स 417 अंक तक टूट गया. वहीं Sun Pharma के शेयर 2% तक गिर गए.
सन फार्मा के शेयर 2 फीसदी गिरकर 1641 रुपये पर क्लोज हुए और इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 3.96 लाख करोड़ रुपये पर आ गया.
शिल्पा मेटिकेयर शेयर (5%), Wockhardt (5%), सुवेन फार्मा शेयर (4%), GlaxoSmithKline Pharmaceuticals (4%), Granules India (4%), Lupin (3.70%) गिरावट पर थे.
Divis Labs (3%) और Glenmark (2.45%) गिरकर बंद हुए.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.