झटके में हर लॉट पर ₹3500 की कमाई, इस IPO ने कराई मौज

28 Nov 2025

By: Business Team

IPO Market में बहार जारी है, लगातार नए इश्यू लॉन्च हो रहे हैं और कई मार्केट डेब्यू के साथ ही निवेशकों की कमाई करा रहे हैं.

Credit: ITG

ऐसी ही एक फार्मा कंपनी Sudeep Pharma के आईपीओ की शुक्रवार को शेयर मार्केट में लिस्टिंग हुई, जो दमदार रही है.

Credit: File ITG

21 से 25 नवंबर तक खुले इस आईपीओ की लिस्टिंग NSE पर 730 रुपये पर हुई, जबकि BSE पर इसके शेयर 725 रुपये पर लिस्ट हुए.

Credit: File ITG

प्राइस बैंड की बात करें, तो सुदीप फार्मा आईपीओ के लिए कंपनी ने 563-593 रुपये का प्राइस बैंड तय किया था.

Credit: Pexels

कमाई का कैलकुलेशन करें, तो अपर प्राइस बैंड के हिसाब से हर लॉट पर निवेशकों को 3425 रुपये की कमाई हुई है. हर शेयर का खरीद भाव झटके में 137 रुपये बढ़ा है.

Credit: GettyImage

दरअसल, कंपनी ने 25 शेयरों का Lot Size तय किया था और इसमें कम से कम 14825 रुपये निवेश करने थे, वहीं लिस्टिंग पर ये रकम बढ़कर 18,250 रुपये हो गई.

Credit: File ITG

अधिकतम लॉट वाले निवेशकों को सीधे 44,525 रुपये का फायदा हुआ. इनका निवेश 1,92,725 रुपये से बढ़कर 2,37,250 रुपये हो गया.

Credit: Fixabay

Sudeep Pharma IPO का साइज 895 करोड़ रुपये था और इसने एंकर निवेशकों से 268.5 करोडड रुपये जुटाए थे. इसे 93.71 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था.

Credit: Pixabay

नोट- शेयर बाजार या आईपीओ में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.

Credit: File ITG