3 March, 2023
By: Business Team
बिल गेट्स ने स्मृति ईरानी के साथ पकाई खिचड़ी...छौंक भी लगाई
माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक और दुनिया के चौथे नंबर के सबसे अमीर बिल गेट्स खिचड़ी पकाना सीखा.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से बिल गेट्स ने खिचड़ी पकाना सिखाया और इस अवसर पर उन्होंने भारतीय बच्चे का अन्नप्राशन संस्कार कराया.
स्मृति ईरानी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे तड़का लगाती दिखाई दे रही हैं.
वीडियो में स्मृति ईरानी से बिल गेट्स खिचड़ी पकाने की विधि सीखते हुए नजर आ रहे हैं और तड़का लगाते भी दिखाई दे रहे हैं.
बिल गेट्स नए भारत की महिलाओं का जश्न कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लिया.
इस मौके पर उन्होंने पोषण 2.0 योजना के तहत काम करने वाले प्रशासकों से भी मुलाकात की.
स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर लिखा- 'बिल गेट्स को श्रीअन्न को तड़का लगाते हुए देखा जा सकता है. जाहिर है यह उनके लिए आसान नहीं था.'
कुछ दिन पहले बिल गेट्स का शेफ ईटन बर्नथ रोटी बनाने का वीडियो काफी वायरल हुआ था.
वीडियो में बिल गेट्स रोटियां बेलते और फिर रोटी को घी के साथ चटकारे लेकर खाते हुए नजर आए थे.
ये भी देखें
Silver Price : चांदी की कीमत 2 लाख पार, जानें अपने शहर का ताजा रेट
Gold Price: पटना में 24 Carat सोने का दाम 1 लाख 39 हजार, देखें आज का रेट
Silver Price: जयपुर में 1 KG चांदी का रेट 2 लाख 34 हजार, चेक करें अपने शहर का भाव
फरीदाबाद में ₹88.35 डीजल, चेक करें अलग-अलग शहरों का रेट