Airtel के शेयर पर रखें नजर, ₹10300Cr  की ब्लॉक डील का दिखेगा असर!

07 Nov 2025

By: Business Team

टेलीकॉम सेक्टर में एक बड़ी ब्लॉक डील (Block Deal) होने वाली है, जो 10,300 करोड़ रुपये की है.

Credit: File ITG

ये डील सिंगापुर टेलीकम्युनिकेशंस (सिंगटेल) की सब्सिडियरी पेस्टल लिमिटेड करने के लिए तैयार है.

Credit: Reuters

रिपोर्ट के मुताबिक, पेस्टल मार्केट कैप के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी कंपनियों में शामिल Bharti Airtel में हिस्सेदारी बेचने वाली है.

Credit: ITG

सिंगटेल की यूनिट 10,300 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील के जरिए भारती एयरटेल में 0.8% हिस्सेदारी सेल करेगी.

Credit: AI Generated

इस बड़ी Block Deal के लिए न्यूनतम मूल्य 2,030 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.

Credit: File ITG

इस डील का असर Airtel Share पर देखने को मिल सकता है, जो बीएसई पर गुरुवार को 2,094.60 रुपये पर बंद हुआ था.

Credit: AP

डील की डिटेल देखें, तो पेस्टल लिमिटेड भारतीय टेलीकॉम दिग्गज के लगभग 5.1 करोड़ शेयर बेचेगी.

Credit: File ITG

ब्रोकर की भूमिका में जेपी मॉर्गन है. इससे पहले सिंगटेल ने Airtel में मई महीने में 1.2% हिस्सेदारी 13,397 करोड़ रुपये में बेची थी.

Credit: AI Generated

गौरतलब है कि भारतीय एयरटेल का मार्केट कैप (Bharti Airtel MCap) 12.55 लाख करोड़ रुपये है.

Credit: Pexels

नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.

Credit: File ITG