5 Feb, 2023
By: Business Team
आकाश अंबानी और श्लोका की अनदेखी तस्वीरें... गजब है जोड़ी!
मुकेश और नीता अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका मेहता भी बेहद स्टाइलिश हैं.
आकाश अंबानी और श्लोका मेहता साल 2019 में शादी के बंधन में बंधे थे.
प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से मास्टर्स श्लोका महंगे कपड़े और एसेसरीज के साथ अपने फैशन सेंस के लिए चर्चित हैं.
1 फरवरी को फिल्म निर्माता करण जौहर के बच्चों यश-रूही जौहर के बर्थडे पर भी श्लोका सुर्खियों में रहीं.
श्लोका ने जो ड्रेस पहनी थी उसकी कीमत लगभग 1,48,356 रुपये और उनका Hermes हैंड बैग करीब 41000 डॉलर का था.
आकाश-श्लोका जब मंगेतर थे तब वे अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की शादी में पहुंचे थे, जिसकी तस्वीरें बेहद खूबसूरत हैं.
श्लोका की नेटवर्थ की बात करें तो उनके पास करीब 18 मिलियन डॉलर या 148 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
इसके अलावा कई मौकों पर आकाश अंबानी- श्लोका मेहता का लग्जरी अंदाज देखने को मिल चुका है.
श्लोका की कई स्टाइलिश तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरी हैं.
ये भी देखें
Gold Price: पटना में 24 Carat सोने का दाम 1 लाख 39 हजार, देखें आज का रेट
कानपुर में ₹94.39 पेट्रोल का रेट, देखें अन्य शहरों का आज का भाव
सोने के दाम में उछाल, देखें दिल्ली समेत अपने शहर की नई कीमत
चांदी ने पकड़ा जोर, रेट हुआ 2 लाख 33 हजार, चेक करें अपने शहर का भाव