30 Sep 2025
By: Deepak Chaturvedi
शेयर बाजार (Stock Market) के लिए सितंबर का महीना बेहद उतार-चढ़ाव से भरा हुआ रहा है.
Credit: ITG
ट्रंप टैरिफ, H1B वीजा की फीस में बढ़ोतरी से जहां बाजार फिसला, तो GST रिफॉर्म से सेंसेक्स-निफ्टी ने उड़ान भी भरी.
Credit: Pexels
पूरे सितंबर महीने में 5 ऐसी कंपनियां रहीं, जिनमें पैसे लगाने वालों को 22 कारोबारी दिनों में Multibagger रिटर्न मिला, जो 188% तक रहा.
Credit: AI
पहला CIAN एग्रो इंडस्ट्रीज का शेयर है, जिसका भाव 736.55 रुपये से 2,124.35 रुपये पर पहुंचा, जो 188% का उछाल है. कंपनी पैकेज्ड फूड प्रोडक्ट्स से जुड़ी है.
Credit: AI
दूसरा शेयर Indo Thai Securities का है, जो 82% की उछाल के साथ 153.95 रुपये से 280.95 रुपये पर पहुंच गया. ये BSE-NSE पर ब्रोकर के रूप में काम करती है.
Credit: Pexels
तीसरा IZMO Ltd शेयर 22 दिन में 81% चढ़ा, इसका भाव 672.90 रुपये से बढ़कर 1,219.70 रुपये पर पहुंच गया. ये ऑटोमोटिव ई-रिटेलिंग प्लेटफॉर्म मुहैया कराती है.
Credit: AI
चौथा है टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस कंपनी Netweb Tech का शेयर, जिसका भाव सितंबर में 2,207.40 से 3,648.05 रुपये पर पहुंचा. इसने 65% रिटर्न दिया.
Credit: AI
लिस्ट में पांचवां शेयर TVS Electronics का है, जो 57% उछलकर 398.25 रुपये से 628 रुपये का हो गया. कंपनी पीओएल डिवाइस, प्रिंटर, कीबोर्ड बनाती है.
Credit: AI
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.
Credit: Pexels