17 Feb, 2023
By: Business Team
SBI ने लाखों ग्राहकों को दिया तोहफा, FD पर मिलेगा जोरदार रिटर्न
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में इजाफा किया है.
SBI ने दो करोड़ रुपये से कम की FD पर 5 से 25 बेसिस प्वाइंटस् तक का इजाफा किया है.
इसके अलावा SBI ने 400 दिनों की एक नई फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम की शुरुआत की है.
नई FD योजना का नाम 'अमृत कलश जमा योजना' है. इस स्कीम में 7.6% तक का ब्याज मिलेगा.
अमृत कलश जमा योजना में पर FD पर सामान्य लोगों को 7.10 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.
इसके अलावा सीनियर सिटीजन को 'अमृत कलश जमा योजना' के तहत FD पर 7.6% की दर से ब्याज मिलेगा.
ये FD स्कीम 31 मार्च, 2023 तक वैध रहेगी और इसकी मौच्योरिटी की अवधि 400 दिनों की है.
SBI ने 2 साल से लेकर 3 साल से कम की अवधि की FD पर ब्याज दर में 25 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है.
बैंक ने 3 साल से 10 साल की FD स्कीम पर ब्याज दरों को 6.25 फीसदी से बढ़ाकर 6.50 फीसदी कर दिया है.
ये भी देखें
24-22 कैरेट सोने का दाम आज क्या है? चेक करें लिस्ट
फरीदाबाद में ₹95.50 तो पटना में ₹105 पेट्रोल, चेक करें आज का रेट
यहां बिक रहा सबसे महंगा डीजल, चेक करें आपके शहर में कितना है रेट
मुंबई-चेन्नई-पटना में ₹92 डीजल, यहां चेक करें ताजा रेट