19 May, 2023
By: Business Team
देश के ये हैं 5 सबसे धनी बैंक, 5वें पर Axis बैंक का कब्जा
भारत में पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर के बैंकों का बड़ा नेटवर्क है. बैंकों के पास बेशुमार संपत्ति है.
पब्लिक सेक्टर में भारत का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया है. SBI का मार्केट कैपिटलाइजेशन 5.19 लाख करोड़ रुपये है.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पास 24,000 से अधिक ब्रांच और 62,617 एटीएम का विशाल बैंकिंग नेटवर्क है.
प्राइवेट सेक्टर का बैंक एचडीएफसी देश का सबसे बड़ा बैंक है. इसका मार्केट कैपिटलाइजशन 9.37 लाख करोड़ रुपये है, जो SBI से अधिक है.
HDFC बैंक के पास पूरे देश में 30 जून 2022 तक 6,378 ब्रांच थे और कुल एटीएम की संख्या 16,087 थी.
प्राइवेट सेक्टर के ICICI बैंक का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन 6.60 लाख करोड़ रुपये है. इसका Mcap भी SBI से अधिक है.
प्राइवेट सेक्टर के कोटक महिंद्रा बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन 3.92 लाख करोड़ रुपये है.
प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन 2.82 लाख करोड़ रुपये है.
मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से HDFC बैंक देश का सबसे बड़ा बैंक है.
मार्च 2021 में बैंक ऑफ इंडिया के पास 5,430 ब्रॉन्च और 5,551 एटीएम के साथ बड़ा बैंकिंग नेटवर्क था.
ये भी देखें
Gold Price: पटना में 24 Carat सोने का दाम 1 लाख 39 हजार, देखें आज का रेट
Silver Price: जयपुर में 1 KG चांदी का रेट 2 लाख 34 हजार, चेक करें अपने शहर का भाव
कानपुर में ₹94.39 पेट्रोल का रेट, देखें अन्य शहरों का आज का भाव
सोने के दाम में उछाल, देखें दिल्ली समेत अपने शहर की नई कीमत