05 Oct 2025
By Business Team
मल्टीबैगर शेयर ने निवेशकों को चौंकाने वाले रिटर्न दिया है. सिर्फ सरकार के एक ऐलान के बाद यह शेयर हर दिन अपर सर्किट लगा रहा है.
Credit: Pixabay
हम बात कर रहे हैं सेमीकंडक्टर सेक्टर की कंपनी RRP Semiconductor की, जिसका जून 2025 तिमाही में सेल 0 है और प्रॉफिट भी कुछ नहीं है.
Credit: Pixabay
फिर भी इस शेयर ने एक साल में ही ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है और निवेशकों को मालामाल कर दिया है. 1 साल में 60 रुपये से यह ₹7400 पर पहुंचा है.
Credit: Pixabay
इसने एक साल में 12500% का रिटर्न दिया है. पिछले 6 महीने में इसमें 1000 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी देखी गई.
Credit: Pixabay
तीन महीने में यह शेयर 234 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है और 1 महीने में 45 प्रतिशत की ग्रोथ आई है. शुक्रवार को भी यह शेयर 2% के अपर सर्किट के साथ ₹7,473.60 पर था.
Credit: Pixabay
आरआरपी सेमीकंडक्टर लिमिटेड को 28 मई, 1980 को 'जी डी ट्रेडिंग एंड एजेंसीज लिमिटेड' के नाम से शुरू किया गया था.
Credit: Pixabay
कंपनी ने 27 मई, 2025 को अपना नाम 'जी डी ट्रेडिंग एंड एजेंसीज लिमिटेड' से बदलकर 'आरआरपी सेमीकंडक्टर लिमिटेड' कर दिया है.
Credit: Pixabay
शुरुआत में कंपनी शेयरों और इक्विटी निवेश और व्यापार जैसे व्यवसाय में लगी हुई थी. लेकिन अब सेमीकंडक्टर सेक्टर में आ चुकी है.
Credit: Pixabay
आरआरपी सेमीकंडक्टर पहला सेमीकंडक्टर विनिर्माण ओएसएटी प्लांट बना रही है, जो भारत में 'स्वदेशी चिप' बनाएगी. अभी तक इसने कोई भी चिप बेचा नहीं है, जिस कारण इसका सेल और प्रॉफिट 0 है.
Credit: Pixabay
नोट- किसी भी कंपनी के शेयर में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.
Credit: Pixabay