25 Nov 2025
BY: Business Team
'रिच डैड, पुअर डैड' के लेखक ने रॉबर्ट कियोसाकी का एक सोशल मीडिया पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है.
Credit: Credit name
इसमें उन्होंने फिर से क्रैश वॉर्निंग देते हुए चांदी (Silver) को अमीर बनने का जरिया बताया है.
Credit: Credit name
इसके साथ ही कियोसाकी ने चांदी की कीमत (Silver Price) में 4 गुना तक बढ़ोतरी होने की भविष्यवाणी की है.
Credit: Credit name
Robert Kiyosaki ने चांदी में निवेश की सलाह और इसके टारगेट प्राइस में इजाफा ऐसे समय में किया है, जबकि सोना-चांदी से लेकर Bitcoin टूट रहे हैं.
Credit: Credit name
उन्होंने अपनी X Post में लिखा, 'चांदी सबसे सुरक्षित दांव है, जिसकी कीमत 2026 में 200 डॉलर तक पहुंच सकती है.'
Credit: Credit name
कियोसाकी का ये अनुमान इंटरनेशनल मार्केट में वर्तमान Silver Rate 50 डॉलर से चार गुना ज्यादा है. शॉर्ट टर्म में इसके लिए 70 डॉलर का टारगेट रखा है.
Credit: Credit name
मशहूर लेखक पहले भी चांदी को अमीर बनने का जरिया बता चुके हैं और इस बार भी उन्होंने इस एसेट को Rich Asset बताया है.
Credit: Credit name
उन्होंने पोस्ट में लिखा, क्रैश में लाखों लोग बर्बाद होंगे, लेकिन इस गिरावट में कुछ लोगों में अमीर बनाने की क्षमता है, जो इसके लिए तैयार हैं.
Credit: Credit name
इतिहास के सबसे बड़े क्रैश की शुरुआत का अलर्ट करते हुए कियोसाकी ने कीमती धातुओं और डिजिटल कमोडिटीज़ पर फिर भरोसा जताया है.
Credit: Credit name