13 April 2023
By: Business Team
इतनी घट गई देश में महंगाई... क्या अब RBI नहीं बढ़ाएगा रेपो रेट?
देश में खुदरा महंगाई के मार्च के आंकड़े राहत देने वाले हैं, ये घटकर 15 महीने के निचले स्तर पर आ गई.
बुधवार को सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, मार्च 2023 में Inflation Rate 5.66% रहा.
पिछले महीने फरवरी में ये 6.44% पर थी, जबकि एक साल पहले मार्च 2022 में ये आंकड़ा 6.95% था.
Retail Inflation का ताजा आंकड़ा आरबीआई (RBI) के तय दायरे (2-6 फीसदी) के भीतर ही है.
रिटेल महंगाई में ये कमी मुख्य रूप से खाने-पीने के सामानों की कीमतें घटने के चलते देखने को मिली है.
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के अनुसार खाद्य उत्पादों की महंगाई मार्च में 4.79% दर्ज की गई है.
यह आंकड़ा फरवरी में 5.95 फीसदी रहा था, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में ये 7.68 फीसदी था.
RBI ने FY23-24 में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई 5.2% पर रहने का अनुमान जताया है.
महंगाई काबू में आने से अब लोगों में उम्मीद जागी है कि शायद आगे उन पर EMI का बोझ नहीं बढ़ेगा.
एक रिपोर्ट में भी अनुमान लगाया गया है कि चालू वित्त वर्ष के अंत तक रेपो रेट स्थिर रह सकता है.
ये भी देखें
Silver Price Today: राजधानी समेत इन राज्यों में चांदी का दाम 2 लाख के करीब, देखें लिस्ट
दिल्ली-गुरुग्राम में ₹87 डीजल, देखें कहां कितने का बिक रहा है
कोलकाता-पुणे में पेट्रोल ₹103, चेक करें अलग-अलग शहरों में क्या है रेट
दिल्ली-मुंबई-पटना सहित आपके शहर में क्या है 24 कैरेट गोल्ड का रेट, चेक करें