इस बड़े बैंक पर RBI ने लगाया तगड़ा जुर्माना, कस्‍टमर्स पर क्‍या होगा असर

29 Nov 2025

By: Business Team

HDFC Bank को लेकर बड़ी खबर आई है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंक पर एक्शन लिया है.

Credit: Reuters

बैंकिंग एक्ट के तहत लागू नियमों के अनुपालन में कमियों को लेकर एचडीएफसी बैंक पर तगड़ा जुर्माना लगाया है.

Credit: Reuters

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा मार्केट कैप के लिहाज से सबसे बड़े HDFC Bank के ऊपर लगाया गया ये जुर्माना 91 लाख रुपये का है.

Credit: Pixabay

जिन रेग्युलेटरी नियमों का उल्लंघन करने पर बैंक पर जुर्माना लगा है, उनमें खासतौर पर KYC Rule से जुड़ी कमियां शामिल हैं.

Credit: Reuters

इसके अलावा ब्याज दरों और फाइनेंशियल सर्विसेज आउटसोर्सिंग में सेफ्टी मैनेजमेंट से संबंधित दिशा-निर्देशों का पालन न करने पर ये कार्रवाई की है.

Credit: File ITG

HDFC Bank की ओर से कहा गया कि उसने इस समस्या के समाधान के लिए सुधारात्मक कार्रवाई शुरू कर दी है.

Credit: File ITG

अब सवाल ये है कि क्या RBI की एचडीएफसी बैंक पर की गई ये कार्रवाई क्या Bank Customers को प्रभावित करेगी.

Credit: File ITG

तो केंद्रीय बैंक ने स्पष्ट कर दिया है कि यह जुर्माना नियामकीय कमियों से जुड़ा है और इसका ग्राहकों पर कोई असर नहीं होगा.

Credit: File ITG

हालांकि, RBI के एक्शन का असर सोमवार को HDFC Bank Share पर देखने को मिल सकता है, जो शुक्रवार को 1007 रुपये पर बंद हुआ था.

Credit: Pixabay