24 April, 2023
By- Business Team
Ratan Tata को ऑस्ट्रेलिया का सर्वोच्च नागरिक सम्मान... देखें तस्वीरें
भारतीय उद्योगपति Ratan Tata को ऑस्ट्रेलिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया से सम्मानित किया गया है.
भारत में ऑस्ट्रेलिया के राजदूत बैरी ओ फैरेल (Barry O’ Farrell) ने ट्विटर पर इसकी पुष्टि की.
फैरेल ने लिखा टाटा व्यापार, उद्योग और परोपकार जगत का दिग्गज हैं और ऑस्ट्रेलिया पर इनका बड़ा असर है.
उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया-भारत संबंधों के प्रति उनकी दीर्घकालिक प्रतिबद्धता के सम्मान में उन्हें ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया (AO) देते हुए खुशी हो रही है.'
ऑस्ट्रेलियाई राजदूत द्वारा ट्विटर पर शेयर की गई तस्वीरों में उनके साथ टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन भी नजर आ रहे हैं.
बता दें, Tata Group को आसमान की बुलंदियों पर पहुंचाने वाले रतन टाटा की गिनती देश के शीर्ष परोपकारियों में की जाती है.
रतन टाटा अपनी कमाई का 60 फीसदी से ज्यादा परोपकार से जु़ड़े कार्यों के लिए दान या खर्च करते हैं.
कोरोना महामारी के समय जब देश में हाहाकार मचा था, तब उन्होंने करीब 1500 करोड़ रुपये दान किए थे.
रतन टाटा की कुल संपत्ति करीब 4,000 करोड़ रुपये है और साल 2022 में वे देश के अमीरों की लिस्ट में 421वें नंबर पर थे.
ये भी देखें
Gold Price Today: दिल्ली-NCR समेत जानें आपके शहर में आज क्या है सोने का भाव, चेक करें रेट
Silver Price Today: राजधानी समेत इन राज्यों में चांदी का दाम 2 लाख के करीब, देखें लिस्ट
कोलकाता-पुणे में पेट्रोल ₹103, चेक करें अलग-अलग शहरों में क्या है रेट
आज का डीजल रेट हुआ जारी, देखें अपने शहर की नई लिस्ट