14 Feb, 2023
By: Business Team
रतन टाटा को भी हुआ था प्यार, फिर कभी नहीं की शादी!
रतन टाटा दुनियाभर के कारोबारियों के लिए किसी मिसाल से कम नहीं हैं.
भले ही रतन टाटा की शादी नहीं हुई हो, लेकिन उनकी भी प्रेम कहानी रही है, जो परवान नहीं चढ़ पाई.
Ratan Tata को एक कंपनी में काम करने के दौरान लॉस एंजिल्स में प्यार हुआ था.
वो उस लड़की से शादी करने ही वाले थे. तभी अचानक उन्हें वापस भारत लौटना पड़ा था.
रतन टाटा को ये लगा था कि जिस महिला को वो प्यार करते हैं वह भी उनके साथ भारत भी आ जाएगी.
लेकिन 1962 की भारत-चीन लड़ाई के चलते उनके माता-पिता उस लड़की के भारत आने के पक्ष में नहीं थे.
इस तरह रतन टाटा का उस लड़की से रिश्ता टूट गया और उनकी प्रेम कहानी अधूरी ही रह गई.
Goodfellows स्टार्टअप की ओपनिंग के दौरान रतन टाटा ने कहा था- 'आप नहीं जानते कि अकेले रहना कैसा होता है.'
उन्होंने कहा था कि जब तक आप अकेले समय बिताने के लिए मजबूर नहीं होते तब तक इस बात का अहसास नहीं होगा.
रतन टाटा का जन्म 28 दिसंबर 1937 को मुंबई में हुआ था. उन्होंने कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की डिग्री 1959 में हासिल की थी.
ये भी देखें
Silver Price: अलग-अलग राज्यों के लिए 1 KG चांदी का रेट जारी, यहां करें फटाफट चेक
दिल्ली-NCR में क्या है डीजल का रेट, देखें अपडेटेड लिस्ट
24-22 कैरेट सोने का दाम आज क्या है? चेक करें लिस्ट
दिल्ली में 1 KG चांदी की कीमत 2 लाख 11 हजार 1 सौ, देखें अपने शहर का भाव