28 May, 2023
By: Business Team
करोड़पति बना देगी ये सरकारी स्कीम, रोजाना बचाएं सिर्फ 416 रुपये
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) देश की पॉपुलर स्मॉल सेविंग स्कीम्स में से एक है. बड़ी संख्या में लोगों ने इसमें निवेश किया है.
सरकार PPF में जमा राशि पर 7.1 फीसदी की दर से ब्याज दे रही है. इस स्कीम में निवेश कर आप शानदार रिटर्न हासिल कर सकते हैं.
अगर आप इन दिनों निवेश के लिए स्कीम की तलाश में हैं, तो PPF आपके लिए एक ऑप्शन हो सकता है.
PPF में आप मात्र 500 रुपये से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. वहीं, एक वित्त वर्ष में आप अधिकतम 1.5 लाख रुपये इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं.
निवेश की राशि आप किश्तों में या फिर एकमुश्त भी जमा कर सकते हैं. एक वित्तीय वर्ष में 1.5 लाख रुपये से अधिक जमा की गई राशि पर ब्याज नहीं मिलता है.
टैक्स छूट के लिहाज से भी ये स्कीम काफी पॉपुलर है. PPF में पैसे जमा कर बेहतर रिटर्न के साथ-साथ टैक्स छूट का फायदा उठा सकते हैं.
इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत PPF में निवेश पर टैक्स में छूट का लाभ उठा सकते हैं. इसके लिए मैक्सिमम लिमिट 1.5 लाख रुपये है.
416 रुपये रोजाना यानी सालाना करीब 1.5 लाख रुपये जोड़कर 25 साल में मौजूदा ब्याज दर 7.1% के आधार पर एक करोड़ रुपये से अधिक जुटा सकते हैं.
25 साल तक 1.5 लाख रुपये जमाकर आप पीपीएफ में कुल 37,50,000 रुपये निवेश करेंगे. इसके बाद इंटरेस्ट के रूप में आपको 65,58,015 रुपये मिलेंगे.
इस तरह आप 1.5 लाख रुपये निवेश कर 25 साल में 1,03,08,015 रुपये का मोटा फंड तैयार कर लेंगे.
ये भी देखें
24-22 कैरेट सोने का दाम आज क्या है? चेक करें लिस्ट
यहां बिक रहा सबसे महंगा डीजल, चेक करें आपके शहर में कितना है रेट
Gold Price Today: दिल्ली-NCR समेत जानें आपके शहर में आज क्या है सोने का भाव, चेक करें रेट
Silver Price Today: राजधानी समेत इन राज्यों में चांदी का दाम 2 लाख के करीब, देखें लिस्ट