09 Oct 2025
By Business Team
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) अक्टूबर से दिसंबर 2025 तक अपने क्रेडिट कार्ड पर कई ऑफर लेकर आया है, जिससे त्योहारों के मौसम में खर्च कम हो सकता है.
Credit: ITG
पीएनबी के इस ऑफर्स से कस्टमर्स को यात्रा, शॉपिंग, बहार खाना खाने और रोजमर्रा की चिजों पर बड़ी सेविंग हो सकती है.
Credit: ITG
बैंक का कहना है कि इस पहल से लोगों के लिए दिवाली की खरीददारी आसान होगी और बचत भी होगी. इसका उपयोग आप हर ब्रांड्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर कर सकेंगे.
Credit: ITG
हॉलिडे बुकिंग हो या इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स खरीदने की सोच रहे हैं पीएनबी के फेस्टिव क्रेडिट कार्ड से लाभ हो सकता है.
Credit: ITG
आपको गोआईबीबो, मेकमाईट्रिप, क्लियरट्रिप, फ्लिपकार्ट, मिंत्रा, जोमैटो, पेटीएम, क्रोमा और रिलायंस डिजिटल सहित कई साझेदार प्लेटफार्मस पर तत्काल छूट और कैशबैक का आनंद मिल सकता हैं.
Credit: ITG
ऑफर की बात करें तो मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स की खरीदारी करने वाले कस्टमर्स को डेल, सैमसंग, सोनी, रियलमी और क्रोमा जैसे ब्रांड पर 25000 रुपये तक की खरीद पर 10% से 27.5% तक की छूट मिल सकती है.
Credit: ITG
PNB ने घरेलू उड़ानों पर 12% से 15% की तत्काल छूट दे रही है, जिसकी अधिकतम सीमा 1,800 रुपये है. इंटरनेशनल फ्लाइट पर 10% की छूट मिल सकती है जो 7,500 रुपये तक सीमित है.
Credit: AI
होटल बुकिंग में भी बचत का मौका है घरेलू होटलों पर 15% से 20% तक की छूट (अधिकतम ₹5,000 तक) और इंटरनेशनल होटलों पर 15% तक की छूट (सीमा 20,000 रुपये तक) दी जा रही है.
Credit: ITG
ई-कॉमर्स और लाइफस्टाइल सेगमेंट में फ्लिपकार्ट, मिंत्रा और फर्स्टक्राय जैसे प्लेटफॉर्म्स पर ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले ग्राहकों को 10% की छूट और 1,250 रुपये तक की अतिरिक्त बचत का लाभ मिल सकता है.
Credit: ITG
बैंक ने कहा कि कार्ड होल्डर्स को अपने त्योहार की खरीदारी के लिए अच्छे से लिस्ट तैयार करनी चाहिए. इसके बाद साइट की जांच करनी चाहिए, जहां से पीएनबी क्रेडिट कार्ड का लाभ मिल रहा हो और फिर बुकिंग करनी चाहिए.
Credit: ITG