31 Oct 2025
By Business Team
पिछले छह महीनों में भारतीय शेयर बाजार लगातार ऊपर की ओर बढ़ रहे हैं. इस दौरान निफ्टी में करीब 6% और सेंसेक्स में 5% की तेजी आई है. स्मॉल कैप 14 प्रतिशत उछला है.
Credit: ITG
इस बीच 10 रुपये से कम प्राइस वाले कुछ पेनी स्टॉक्स ने बेंचमार्क सूचकांकों से बेहतर प्रदर्शन करते हुए शानदार रिटर्न दिया है.
Credit: ITG
वनसोर्स इंडस्ट्रीज एंड वेंचर्स लिमिटेड ने छह महीनों में 582 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. यह 6 महीने में 1.23 रुपये से बढ़कर 8.39 रुपये पर पहुंच चुका है.
Credit: Pixabay
शुक्रवार को यह शेयर 2.31 प्रतिशत बढ़कर 8.87 रुपये पर पहुंच गया, जबकि 13 अक्टूबर को यह 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर 14.92 रुपये पर था.
Credit: Pixabay
ओन्टिक फिनसर्व लिमिटेड के शेयर ने छह महीनों में 292 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. पिछले छह महीनों में बीएसई पर इसका शेयर 0.71 रुपये से बढ़कर 2.79 रुपये हो गया है.
Credit: Pixabay
शुक्रवार को यह शेयर 2.79 प्रतिशत बढ़कर 2.79 रुपये पर पहुंच गया और पिछले एक महीने में ही इसमें लगभग 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
Credit: Pixabay
एवांस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयरों ने पिछले छह महीनों में 225 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.
Credit: Pixabay
एवांस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने बीएसई पर छह महीनों में 0.63 रुपये से बढ़कर 2.05 रुपये पर पहुंचकर, 225 प्रतिशत की तेजी दर्ज की है.
Credit: Pixabay
शुक्रवार को यह शेयर 4.65 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2.05 रुपये पर कारोबार कर रहा था.
Credit: Pixabay
(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)
Credit: Pixabay