24 sept 2025
By Business Team
स्टॉक मार्केट में एक पेनी शेयर ने निवेशकों को मालामाल कर दिया. 3 साल में इसने कमाल का रिटर्न दिया है.
Credit: Pixabay
अवांस टेक्नोलॉजीज ने तीन साल में 6,350% रिटर्न देकर निवेशकों को चौंका दिया है.
Credit: PEXELS
मंगलवार को इसका शेयर BSE पर 2.58 रुपये तक पहुंच गया, जो इसका रिकॉर्ड हाई है.
Credit: Pixabay
कंपनी का मार्केट कैप अब 511.33 करोड़ रुपये हो चुका है, जो पेननी स्टॉक से बड़ी कैटेगरी में ले जाती है.
Credit: PEXELS
पिछले तीन महीनों में इस सॉफ्टवेयर शेयरों में 255% की बढ़त हुई है.
Credit: PEXELS
दो साल में IT शेयरों में 821% की बढ़त ने इसके भविष्य की क्षमता को दिखाया है.
Credit: PEXELS
कंपनी की Q1 आय 496% बढ़कर 25.21 करोड़ रुपये हो गई है.
Credit: PEXELS
मार्च 2025 की तिमाही में कंपनी को 37.80 लाख रुपये का घाटा हुआ था.
Credit: PEXELS
यह शेयर ESM के स्टेज 2 में है, जिससे इसकी ट्रेडिंग पर 2% का प्राइस बैंड लागू है.
Credit: PEXELS
शेयर की ट्रेडिंग में Periodic Call Auction लागू है, क्योंकि इसकी liquidity कम है
Credit: PEXELS
निवेश से पहले कंपनी की रिपोर्ट, बाजार की स्थिति और जोखिम को समझना जरूरी है.
Credit: Pixabay