11 Nov 2025
By: Business Team
बच्चों के लिए स्टेशनरी और पेंसिल बनाने वाली कंपनी डोम्स इंडस्ट्रीज (Pencil Maker DOMS) का शेयर 13% चढ़ सकता है.
Credit: Domsindia.com
ये हम नहीं कह रहे, बल्कि एक्सपर्ट इस स्टॉक को लेकर बुलिश नजर आ रहे हैं और इसका टारगेट बढ़ाया है.
Credit: Pixabay
JM Financial ने डोम्स इंडस्ट्रीज के तिमाही नतीजों को उम्मीद से बेहतर करार देते हुए शेयर में उछाल की उम्मीद जताई है.
Credit: File ITG
ब्रोकरेज फर्म ने इस शेयर के लिए अपने पहले के टारगेट प्राइस (DOMS Target Price) में संशोधन किया है.
Credit: File ITG
जेएम फाइनेंशियल की ओर से पेंसिल निर्माता कंपनी DOMS Industries Share को दिया गया नया टारगेट प्राइस 2,875 रुपये है.
Credit: Pexels
मंगलवार को ये स्टॉक ग्रीन जोन में 2,561.20 रुपये पर ट्रेड कर रहा था, ऐसे में इसमें 13% से ज्यादा की तेजी की उम्मीद है.
Credit: Pixabay
DOMS New Target के साथ ही ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने इस शेयर को Extra Rating दी है.
Credit: File ITG
15,540 करोड़ रुपये मार्केट कैपिटल वाली डोम्स इंडस्ट्रीज के शेयर ने बीते पांच साल में निवेशकों का पैसा दोगुना किया है.
Credit: File ITG
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.
Credit: File ITG