27 Nov 2025
By Business Team
पटेल इंजीनियरिंग के शेयर में आज करीब 14 फीसदी की उछाल आई. यह शेयर 13.90 फीसदी चढ़कर 37.78 रुपये पर पहुंच गया. यह उछाल तब आई, जब कंपनी को एक बड़ा ऑर्डर मिला.
Credit: ITG
पटेल इंजीनियरिंग को सैडैक्स इंजीनियर्स एंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड से ₹798.19 करोड़ का ऑर्डर मिला है.
Credit: ITG
इसमें उत्खनन, कंपोजिट कार्यों और कोयला-संबंधी कार्य शामिल हैं. कंपनी ने कहा कि ये कॉर्न्टैक्ट नौ साल की अवधि के हैं.
Credit: ITG
इनमें ओवरबर्डन हटाना, कोयला काटना, लोडिंग और परिवहन के साथ-साथ सभी आवश्यक प्लांट, उपकरण और कर्मचारियों की भर्ती और रखरखाव शामिल है.
Credit: ITG
वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही के अंत में कंपनी की ऑर्डर बुक ₹15,146 करोड़ की थी, जिसमें 62% प्रोजेक्ट्स जलविद्युत क्षेत्र में थीं.
Credit: ITG
इसमें से चालू परियोजनाओं में सुबनसिरी जलविद्युत परियोजना (2,000 मेगावाट), दिबांग बहुउद्देशीय परियोजना (2,880 मेगावाट), किरू जलविद्युत परियोजना (624 मेगावाट), और अरुण-III जलविद्युत परियोजना (900 मेगावाट) शामिल हैं.
Credit: ITG
कंपनी के पास ₹3,023 करोड़ प्राइस के 21 सिंचाई प्रोजेक्ट्स हैं. कंपनी के डायरेक्टर कविता शिरवाकर ने कहा कि ये प्रोजेक्ट्स हमारे लिए नए रास्ते खोलते हैं.
Credit: ITG
खास बात यह है कि ये कार्य ₹34,000 करोड़ से अधिक की एक मजबूत टेंडर पाइपलाइन के अतिरिक्त हैं, जिसके लिए पहले ही बोली लगाई जा चुकी है.
Credit: ITG
इसके अलावा इस वित्तीय वर्ष के अंत से पहले ₹18,000 करोड़ प्राइस के और अवसर बोली के लिए आने की उम्मीद है.
Credit: ITG
(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)
Credit: ITG