18 JUN 2025
Himanshu Dwivedi
भारतीय शेयर बाजार में आज भी गिरावट है. इस बीच एक शेयर मार्केट खुलते ही 19 फीसदी तक टूट गया. इस दौरान निफ्टी 24800 के नीचे था.
बुधवार के कारोबार में ओरिएंट सीमेंट लिमिटेड के शेयर 18.54 प्रतिशत टूटकर 248 रुपये के निचले स्तर पर आ गए.
क्योंकि अंबुजा सीमेंट्स ने ₹8,100 करोड़ के इक्विटी मूल्य पर ओरिएंट सीमेंट के अधिग्रहण की घोषणा की. बोली प्रक्रिया 22 मई, 2025 को शुरू हुई थी, 9 जून, 2025 को समाप्त हुई.
इस साल की शुरुआत में अडानी ग्रुप के अंबुजा सीमेंट्स को ओरिएंट सीमेंट लिमिटेड में 8,100 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी हासिल करने की मंजूरी मिली थी.
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने कहा कि प्रस्तावित ओरिएंट सीमेंट में जारी शेयर पूंजी का 46.80 प्रतिशत अंबुजा सीमेंट्स द्वारा हिस्सेदारी हासिल किया जाना है.
इसमें वर्तमान प्रमोटर और प्रमोटर समूह की 37.90 प्रतिशत हिस्सेदारी और कुछ सार्वजनिक शेयरधारकों की 8.90 प्रतिशत हिस्सेदारी शामिल है.
कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है कि वर्तमान में चार्ट पर यह स्टॉक 'कमजोर' दिख रहा है. रेलिगेयर ब्रोकिंग के रिटेल रिसर्च के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि सिंह ने कहा कि शेयर चार्ट पर कमजोर दिख रहा है.
यह निकट भविष्य में 245 रुपये के स्तर तक फिसल सकता है. उन्होंने कहा कि 265 रुपये ओरिएंट सीमेंट के लिए तत्काल प्रतिरोध का काम करेगा.
आनंद राठी के वरिष्ठ प्रबंधक (तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक) जिगर एस पटेल ने कहा कि इस शेयर पर समर्थन 247 रुपये और प्रतिरोध 270 रुपये पर होगा.
(नोट- इस शेयर पर अलग-अलग एक्सपर्ट के टारगेट उनके अपने विचार है. Aajtak.in इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है. किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद लें.)