1 लीटर रिफाइंड ऑयल अब कितने में मिलेगा? 22 सितंबर से हो रहा सस्‍ता

13 Sept 2025

By Himanshu Dwivedi

जीएसटी कट का लाभ 22 सितंबर से लोगों को मिलेगा और तमाम जरूरत की चीजें सस्‍ती हो जाएंगी. 

22 स‍ितंबर से न रेट

Credit: Pixabay

फूड से इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स यूज वाले प्रोडक्‍ट्स के रेट घट रहे हैं, जिसमें चॉकलेट, बिस्‍कुट-नमकीन से लेकर AC, टीवी और फ्रीज तक शामिल हैं. 

Credit: Pixabay

इसी तरह, कुछ रिफाइंड तेल के दाम में भी कमी आएगी, क्‍योंकि इसपर जीएसटी रेट 12% से कम करके 5% कर दिया गया है. अब सभी खाद्य तेल 5% स्‍लैब में रख दिए गए हैं. 

Credit: Pexels

इस बदलाव के बाद रिफाइंड तेल के दाम में अब 7 फीसदी की गिरावट देखी जा सकती है. आइए जानते हैं 1 लीटर रिफाइंड के तेल पर कितने रुपये की बचत होगी? 

Credit: Pixabay

अभी 1 लीटर रिफाइंड ऑयल 140 रुपये से 180 रुपये के बीच मिल रहा है. इसपर नए जीएसटी रेट लागू होने के बाद दाम 10 से 20 रुपये तक घट सकते हैं. 

Credit: Pixabay

अब मान लीजिए आपने 140 रुपये का सोयाबीन ऑयल खरीदा तो नए जीएसटी रेट के बाद इसके दाम में 10 रुपये की कटौती होगी. 

Credit: Pixabay

वहीं अगर आपने 164 रुपये का 1 लीटर सनफ्लॉवर तेल खरीदा तो नए GST रेट लागू होने पर दाम 12 रुपये तक घट सकता है. 

Credit: Pixabay

कुछ ब्रांड 180 रुपये में 1 लीटर रिफाइंड ऑयल बेचते हैं. ऐसे में इस तेल पर करीब 13 रुपये की कटौती हो सकती है. 

Credit: Pixabay

गौरतलब है कि नए जीएसटी के तहत अब सिर्फ दो स्‍लैब 5 फीसदी और 18 फीसदी को ही रखा जा रहा है. 

Credit: ITG

12 और 28 फीसदी स्‍लैब को हटा दिया गया है और इन स्‍लैब में शामिल ज्‍यादातर प्रोडक्‍ट्स को बाकी के दो स्‍लैब में शामिल कर दिया गया है. 

Credit: ITG