10 दिन से टूट रहा शेयर, अब बड़ा इस्तीफा, क्या करें OLA के निवेशक?

20 Jan 2026

By: Business Team

इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली मोबिलिटी कंपनी ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में पैसे लगाने वाले परेशान हैं.

Credit: File Photo ITG

Ola Electric Share लगातार करीब 10 दिन से गिरता ही जा रहा है और मंगलवार को भी ये भर-भराकर टूटा.

Credit: Pixabay

शेयर मार्केट में गिरावट के बीच ओला इलेक्ट्रिक का शेयर रेड जोन में खुला कुछ ही देर में करीब 7% गिरकर 33 रुपये के लेवल पर आ गया और अंत में 8.92% फिसलकर  32.60 रुपये पर आ गया.

Credit: Reuters

ओला शेयर में जारी इस गिरावट के चलते भाव इसके हाई लेवल 157 रुपये से अब तक 80% टूट चुका है. 

Credit: File ITG

बता दें कि इसका आईपीओ प्राइस 76 रुपये था और बाजार में दमदार लिस्टिंग के बाद ये 157 रुपये तक चढ़ा था. 

Credit: Reuters

हालांकि, जनवरी की शुरुआत में ये शेयर तूफानी तेजी से भाग रहा था, लेकिन अचानक बीते 10 दिन से इसमें तेज गिरावट आई है. 

Credit: File ITG

इस बीच कंपनी द्वारा फाइलिंग में दी गई चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर हरीश अबीचंदानी के इस्तीफे की खबर से गिरावट और बढ़ गई है. 

Credit: Olaelectric.com

रिपोर्ट्स की मानें, तो उनका इस्तीफा मंजूर करके दीपक रस्तोगी को नया CFO बनाया है. हालांकि, इस बड़े विकेट के गिरने का असर शेयर में गिरावट के रूप में दिखा है.

Credit: Pixabay

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.

Credit: File ITG

Read Next