नए सेक्‍टर में Ola इलेक्‍ट्र‍िक की एंट्री, शेयर ने लगाया अपर सर्किट!

15 Oct 2025

By Business Team

ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड बुधवार को 5 फीसदी का अपर सर्किट लगाकर कारोबार कर रहा है. 

Credit: ITG

5 प्रतिशत की तेजी के बाद यह शेयर 52.58 रुपये पर कारोबार कर रहा है. 

Credit: Pixabay

ओला इलेक्ट्रिक के शेयर में यह तेजी 'Ola Shakti' नाम के नए प्रोडक्‍ट के लॉन्‍च के ऐलान के बाद आई है. 

Credit: Pixabay

इस लॉन्‍च के साथ कंपनी एनर्जी सेगमेंट में एंट्री ले रही है. कंपनी ने फाइलिंग में कहा कि ओला इलेक्ट्रिक ऊर्जा क्षेत्र में अपने नए उत्पाद का नाम 'ओला शक्ति' पेश करेगी. 

Credit: ITG

लॉन्च की तारीख, जो पहले 17 अक्टूबर, 2025 के लिए निर्धारित थी, अब संशोधित कर 16 अक्टूबर, 2025 हो गई है. 

Credit:ITG

लॉन्च की तारीख, जो पहले 17 अक्टूबर, 2025 के लिए निर्धारित थी, अब संशोधित कर 16 अक्टूबर, 2025 हो गई है. 

Credit: Pixabay

इससे पहले ओला इलेक्ट्रिक को स्‍वदेशी तरीके विकसित रेयर अर्थ फ्री फेराइट मोटर के लिए सरकारी सर्टिफिकेट भी मिला हुआ था. 

Credit: Pixabay

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) द्वारा लिस्‍टेड AIS 041 मानकों के तहत कई वेरिफिकेशन और मोटर शक्ति रिसर्च के बाद, ग्लोबल ऑटोमोटिव रिसर्च सेंटर (GARC), तमिलनाडु द्वारा यह प्रमाणन प्रदान किया गया था.

Credit: Pixabay

तकनीकी रूप से, ओला इलेक्ट्रिक का शेयर का RSI 58.81 पर आ चुका है. 30 से नीचे के स्तर को ओवरसोल्ड माना जाता है, जबकि 70 से ऊपर के स्तर को ओवरबॉट माना जाता है. 

Credit: ITG

2017 में स्थापित ओला इलेक्ट्रिक अपनी ओला फ्यूचर फैक्ट्री में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन और बैटरी पैक, मोटर और फ्रेम जैसे पुर्जे बनाती है. जून 2025 तक, कंपनी में प्रमोटरों की हिस्सेदारी 36.78 प्रतिशत थी.

Credit: Pixabay

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें. 

Credit: Pixabay