NSE की चेतावनी... इन एक्सपर्ट्स के झांसे में आए, तो पछताएंगे 

02 Oct 2025

By: Deepak Chaturvedi

आज के समय में तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर मार्केट टिप्स और गारंटेड रिटर्न से जुड़े वीडियो दिख जाते हैं.

Credit: Pexels

इन वीडियो क्लिप में एक्सपर्ट बाजार में निवेश से जुड़ी सलाह, गारंटेड रिटर्न देने वाले शेयरों की जानकारी देते नजर आते हैं.

Credit: File ITG

लेकिन, इनपर भरोसा करना आपके लिए वित्तीय जोखिम की वजह बन सकता है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने भी निवेशकों को अलर्ट किया है.  

Credit: File ITG

NSE ने SharesBazzar समेत तीन एक्सपर्टस द्वारा दी जाने वाले मार्केट टिप्स और गारंटेड रिटर्न का प्रचार और दावों के प्रति निवेशकों को आगाह किया है.  

Credit: AI

एक्सचेंज के मुताबिक, ये तमाम संस्थाएं अवैध व्यापारिक गतिविधियों में शामिल हैं, जिससे निवेशकों को भारी वित्तीय जोखिम का सामना करना पड़ रहा है.

Credit: File ITG

एनएसई ने शेयर्सबाजार के बारे में अलर्ट किया है, जो मोबाइल, वेबसाइट, इंस्टाग्राम-फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए बाजार में निवेश से जुड़ी सलाह देती है.

Credit: File ITG

जिन लोगों को चिह्नित किया है, उनमें ट्रेड वॉल्केनो के बी. उदय कुमार हैं, जो यूट्यूब, टेलीग्राम, एक्स सहित कई चैनलों के जरिए कथित तौर पर गारंटेड रिटर्न की पेशकश करते हैं.

Credit: AI

नाइस ट्रेडर के अंकुश ठाकुर को कई फोन नंबरों और एक वेबसाइट के माध्यम से डब्बा ट्रेडिंग या अवैध व्यापार सेवाएं देने के आरोप में चिह्नित किया गया है.

Credit: Pixabay

इसके अलावा नुसा ट्रेडिंग स्कूल से नौशाद भी लिस्ट में शामिल है, जो कथित तौर पर फेसबुक ग्रुप से बाजार संबंधी सुझाव और अकाउंट मैनेज की पेशकश करता है. ये निवेशकों के लॉगिन डिटेल भी मांगता है.

Credit: Pexels

एनएसई ने जोर देकर कहा है कि ये व्यक्ति-संस्थाएं किसी भी एनएसई-पंजीकृत सदस्य के सदस्य या अधिकृत व्यक्ति के रूप में रजिस्टर्ड नहीं हैं.

Credit: AI

निवेशकों से अपील करते हुए NSE ने कहा कि वे अपने ट्रेडिंग क्रेडेंशियल कभी शेयर न करें और एनएसई के 'अपने स्टॉक ब्रोकर को जानें/पता करें' टूल से ब्रोकर की पुष्टि जरूर करें.

Credit: ITG