12 Oct 2025
By: Deepak Chaturvedi
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर हर दिन करीब 17 करोड़ साइबर अटैक हो रहे है. पीटीआई की रिपोर्ट में एक सीनियर अधिकारी के हवाले से ये जानकारी शेयर की गई है.
Credit: AI Generated
रिपोर्ट में बताया गया कि ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के दौरान तो एक दिन में ही रिकॉर्ड 40 करोड़ साइबर हमले दर्ज हुए थे.
Credit: Indian Navy
हालांकि, हर रोज हो रहे इन करोड़ों Cyber Attacks से अभी तक एक्सचेंज को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है.
Credit: AI Generated
NSE अधिकारी के मुताबिक, रोज 15-17 करोड़ साइबर हमलों को हमारी टेक्निकल टीम और सिस्टम 24 घंटे स्पेशल सॉफ्टवेयर के जरिए रोकते हैं.
Credit: AI Generated
उन्होंने इसे बेहद चुनौतीपूर्ण बताते हुए कहा कि एक्सचेंज की साइबर वॉरियर्स टीम 24 घंटे इन्हें नाकाम करने का काम करती है, ताकि शेयर बाजार पर इसके असर को रोका जा सके.
Credit: File ITG
रिपोर्ट की मानें, तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के दो साइबर डिफेंस सेंटर्स लगातार 'बैटल मोड' में काम करते रहते हैं.
Credit: AI Generated
ये केंद्र एडवांस सॉफ्टवेयर से लैस हैं, जो बड़े पैमाने पर होने वाले इस तरह के साइबर हमलों को रोकने में सक्षम हैं.
Credit: AI Generated
अधिकारी ने बताया कि तकनीकी रूप से मजबूत साइबर सिक्योरिटी आर्किटेक्चर, प्रशिक्षित कर्मी और आधुनिक मशीनों से NSE का संचालन सुरक्षित रहता है.
Credit: NSE Website
उन्होंने बताया कि सेफ्टी सिस्टम में ईमेल, बाहरी डेटा, पेन ड्राइव और DDoS हमलों के खिलाफ कड़े प्रोटोकॉल शामिल हैं.
Credit: AI Generated
साइबर अटैक से संबंधित किसी भी संदिग्ध गतिविधि का पता चलते ही सिस्टम ऑटोमैटिक पॉप-अप और अलर्ट जारी कर देता है.
Credit: Reuters