क्‍या ये दुनिया की सबसे महंगी पानी की बोतल? नीता अंबानी के पास, जानिए कीमत

13 Nov 2025

By Business Team

नीता अंबानी अक्‍सर अपने लाइफस्‍टाइल की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. कभी उनके ड्रेस की चर्चा होती है तो कभी उनके महंगी चीजों की. 

Credit: ITG 

नीता अंबानी अक्‍सर अपने लाइफस्‍टाइल की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. कभी उनके ड्रेस की चर्चा होती है तो कभी उनके महंगी चीजों की. 

Credit:  ITG

नीता अंबानी के पानी की बोतल का नाम 'एक्वा डि क्रिस्टालो ट्रिब्यूटो ए मोदिग्लिआनी' (Acqua di Cristallo Tributo) है. इस बोतल को फर्नांडो अल्तामिरानो ने डिजाइन किया है.

Credit: ITG 

यह सिर्फ पानी की बोतल नहीं है, बल्कि 24 कैरेट सोने से जड़ा एक रत्‍न है.

Credit: acquadicristallo/Web

इस बोतल में नीता अंबानी दुनिया की सबसे महंगा पानी भी पीती हैं, जो फ्रांस, फिजी और आइसलैंड से आता है. इसका स्‍वाद भी अलग होता है.

Credit: Social Media 

इस बोतल में सिर्फ सोना ही नहीं जड़ा है, बल्कि इसे चेहरे की आकृति में खूबसूरत तरीके से डिजाइन भी किया गया है.

Credit: acquadicristallo/Web

फर्नांडो अल्तामिरानो द्वारा डिजाइन की गई ये पानी की बोतल की कीमत लगभग ₹49 लाख है.

Credit: acquadicristallo/Web

नीता अंबानी के पास 15 करोड़ रुपये के हर्मीस डायमंड बैग से लेकर सोने से भरी बोतल तक जैसी कई लग्‍जरी चीजें हैं.

Credit:  ITG

नीता अंबानी की ये लग्‍जरी चीजें अंबानी साम्राज्य की चमक-दमक को दिखाता है.

Credit: ITG 

नीता अंबानी के ₹49 लाख के इस बोतल को फिजूलखर्ची कहें या कला, लेकिन एक बात साफ है कि उनका पानी भी शक्ति, प्रतिष्ठा और लग्‍जरी की कहानी बताता है.

Credit: Insta