नेपाल के शेयर बाजार पर लटका ताला, 272 कंपनियों का बुरा हाल!

10 Sep 2025

By: Deepak Chaturvedi (Photo: AI)

नेपाल धधक रहा है, देश में हर ओर सिर्फ प्रदर्शन, हिंसा और आगजनी का नजारा देखने को मिल रहा है.

Credit: Reuters

सरकार ने फेसबुक, इंस्टाग्रा, ट्विटर और व्हाट्सएप पर बैन क्या लगाया, Gen-Z क्रांति भड़क उठी.

Credit: AI

हालात देखते ही देखते इतने बिगड़े की पीएम ओली समेत राष्ट्रपति को इस्तीफा तक देना पड़ गया.

Credit: PTI

प्रदर्शन और हंगामे के चलते देश में व्यावसायिक गतिविधियां थमी हुईं हैं, तो शेयर मार्केट भी बंद है. NEPSE की साइट पर इससे संबंधित अलर्ट भी दिया जा रहा है. 

Credit: Reuters

जी हां, नेपाली स्टॉक मार्केट में कारोबार 8 सितंबर को हुआ था और इसके बाद भड़की हिंसा के चलते ये क्लोज किया गया है. इससे इसमें लिस्टेड 272 कंपनियों के निवेशक परेशान हैं.  

Credit: Linkedin

NEPSE इंडेक्स में उस दिन हुए कारोबार के दौरान ये 35.99 अंक टूटकर 2,672.25 पर बंद हुआ था और उसके बाद से बंद है.

Credit: AI

मार्केट में आई 1.32% की गिरावट के चलते इसका मार्केट कैप कम होकर 44.67 खरब नेपाली रुपये रह गया.

Credit: AI

नेपाली शेयर बाजार में आखिरी कारोबार के दौरान इसमें लिस्टेड बड़ी-बड़ी कंपनियों के शेयर बिखरे नजर आए थे.

Credit: File ITGD

इनमें BHPL (5.28%), NMIC (4.44%), GRDBL (4.27%), TSHL (4.07%) सबसे ज्यादा फिसले थे.

Credit: File ITGD

बता दें, नेपाल स्टॉक एक्सचेंज की स्थापना 1993 में हुई थी, जबकि इसमें कारोबार की शुरुआत जनवरी 1994 से हुई थी.

Credit: Reuters