5 साल में 1129% चढ़ा, एक्सपर्ट बोले- 'खरीद डालो ये शेयर, अभी 41% उछलेगा'

09 June 2025

By: Deepak Chaturvedi

शेयर बाजार (Stock Market) में अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न देकर मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) बने हैं.

ऐसे ही एक स्टॉक को लेकर ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल बुलिश है और इसमें आने वाले दिनों में 41% का उछाल आने की संभावना जताई है.

हम बात कर रहे हैं टाइम टेक्नोप्लास्ट शेयर की, जो सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को 8 फीसदी से ज्यादा चढ़कर गदर काट रहा है.

मार्केट ओपन होने पर ये Time Techno Share 422 रुपये पर खुला और फिर कुछ ही देर में 446.95 रुपये पर पहुंच गया.

9910 करोड़ रुपये मार्केट कैपिटल वाली पॉलिमर बिजनेस से जुड़ी इस कंपनी के शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 513 रुपये है.  

ये निवेशकों के लिए कम समय में ही मल्टीबैगर स्टॉक साबित हुआ है और बीते दो साल में 325%, जबकि पिछले 5 साल में 1129% उछला है.

मोतीलाल ओसवाल ब्रोकरेज ने इस शेयर को 'Buy' रेटिंग देते हुए निवेशकों को इसे खरीदने की सलाह दी है.  

इसके साथ ही ब्रोकरेज ने FY25-28E के दौरान 15%/16%/23% CAGR की उम्मीद जताते हुए इसे 578 रुपये का नया टारगेट प्राइस दिया है.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.