3 साल में 868% रिटर्न... अब सरकार से मिला बड़ा ऑर्डर, फिर भागने लगा शेयर!

0 Sept 2025

By Himanshu Dwivedi

मल्‍टीबैगर रिटर्न देने वाले स्‍टॉक में फिर से तेजी देखी जा रही है. कल यह स्‍टॉक 5 फीसदी चढ़कर बंद हुआ. आज 1.75% चढ़ा. 

Credit: Pixabay

इस शेयर ने 3 साल में 868% की तेजी दिखाई है, जिसका मतलब है कि किसी के 1 लाख रुपये के निवेश को इसने करीब 9.70 लाख रुपये 3 साल में बनाया है. 

Credit: Pixabay

हम जिस शेयर की बात कर रहे हैं वह एक्सिसकेड्स टेक्नोलॉजीज के शेयर (Axiscades Technologies Share) हैं. यह आज 1.75% चढ़कर 1,361.10 रुपये पर बंद हुआ. 

Credit: Pixabay

इस स्टॉक ने तीन सालों में 868% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है और पांच सालों में 1989% की ग्रोथ दिखाई है. 

Credit: Pixabay

तकनीकी स्‍तर पर शेयर का RSI 50.5 पर है, जो दिखाता है कि शेयर न तो ओवरबॉट जोन में है और न ही ओवरसोल्‍ड जोन में है. 

Credit: Pixabay

इसका बीटा 1.2 है, जो उच्‍च अस्थिरता का संकेत देता है. कंपनी की सहायक कंपनी, मिस्ट्रल सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड है, जिसे रक्षा मंत्रालय की ओर से ऑर्डर मिला है. 

Credit: Pixabay

इसे रक्षा मंत्रालय के डीआरडीओ स्थित लड़ाकू विमान प्रणाली विकास और एकीकरण केंद्र (सीएएसडीआईसी) से हवाई क्षेत्र में महत्वपूर्ण नए ऑर्डर मिले हैं. 

Credit: Pixabay

यह ऑर्डर प्रोटोटाइप विकास के लिए दिया गया है और इसके बाद 5 वर्षों में 150 करोड़ रुपये मूल्य के 600 सुखोई-30एमकेआई अपग्रेड के अनुमानित उत्पादन का ऑर्डर दिया जाएगा. 

Credit: Pixabay

कंपनी ने विमान केबिन इंटीरियर डिजाइन, विकास और रेट्रोफिट सॉल्‍यूशन में दो नई उपलब्धियों का भी ऐलान किया है. 

Credit: Pixabay

1.2 मिलियन डॉलर मूल्य के ये पायलट ऑर्डर दो वैश्विक दिग्गजों - एक वैश्विक एयरोस्पेस ओईएम और यूरोप-अमेरिका में स्थित एक विश्व-प्रसिद्ध विमान केबिन इंटीरियर कंपनी द्वारा दिए गए हैं.

Credit: Pixabay

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.

Credit: Pixabay