₹1 लाख लगाने वाले बने पांच साल में करोड़पति, चवन्नी के शेयर का गदर

12 Sep 2025

By: Deepak Chaturvedi (Photo:AI)

शेयर बाजार में एक नहीं, बल्कि कई ऐसे मल्टीबैगर स्टॉक्स मौजूद हैं, जिनमें पैसे लगाने वाले निवेशक देखते ही देखते मालामाल हो गए.

Credit: File ITGD

इनमें से कुछ लॉन्टगर्म में अपने निवेशकों के लिए पैसे छापने की मशीन साबित हुए, तो कुछ शॉर्ट टर्म में ही मल्टीबैगर बन गए.

Credit: File ITGD

ऐसा ही एक पैनी स्टॉक है, शुक्र फार्मा लिमिटेड का शेयर, जिसने 5 साल में ही निवेशकों को करोड़पति बना दिया है.

Credit: Pexels

इस अवधि में फार्मा शेयर ने 24 पैसे से 27.78 रुपये का सफर तय किया और 11,475% का ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है.

Credit: Pixabay

कैलकुलेशन करें, तो 10 सितंबर 2020 को किसी निवेशक ने चवन्नी से कम के भाव पर शेयर में ₹1 लाख लगाए होंगे और उसे होल्ड रखा होगा.

Credit: File ITGD

तो अब तक उनके निवेश की रकम बढ़कर 1,15,75,000 रुपये हो गई होगी, मतलब वो करोड़पति बन गया होगा.

Credit: File ITGD

न केवल पांच साल में, बल्कि इस छुटकू फार्मा शेयर ने बीते एक साल में निवेशकों की रकम को 333% रिटर्न के साथ चार गुना कर दिया है.

Credit: AI

शेयर में तेजी कंपनी की वॉकहार्ट के साथ स्ट्रेटजिक डिस्ट्रिब्यूशनशिप के लिए मार्च 2026 तक की साझेदारी की खबर के बाद आई है.

Credit: AI

बता दें कि शुक्र फार्मा लिमिटेड लैबोरेटरी टेस्टिंग सर्विस के साथ ही दवाओं के प्रोडक्शन और प्रचार से जुड़ी कंपनी है.

Credit: File ITGD

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.

Credit: File ITGD