14 JUN 2025
Himanshu Dwivedi
मल्टीबैगर स्टॉक (Elitecon International Ltd) के शेयरों की कीमतों में बीते एक साल के दौरान तूफानी तेजी देखने को मिली है.
कभी यह स्टॉक 11.02 रुपये के लेवल पर खुला था और अब 522.90 रुपये पर आ चुका है. अब कंपनी ने बड़ा फैसला लिया है.
कंपनी के शेयरों का बंटवारा होने जा रहा है, जिसके लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट का ऐलान किया है.
शुक्रवार को कंपनी के शेयरों का 5 प्रतिशत की गिरावट के बाद 522.90 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था.
बीते एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 16 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है और 1 महीने में यह स्टॉक 36 प्रतिशत चढ़ा है.
3 महीने में यह स्टॉक के शेयरों का भाव 96 प्रतिशत भागा है. 2025 में Elitecon International Ltd के शेयरों की कीमतो में 404 प्रतिशत की तेजी दिखाई है.
6 महीने में इस स्टॉक का भाव 526 प्रतिशत चढ़ा है. बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 629.55 रुपये और 52 वीक लो लेवल 11.02 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 8358.56 करोड़ रुपये का है.
Elitecon International के शेयर 10 हिस्सों में बंटने जा रहे हैं. जिसके बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 1 रुपये हो जाएगा.
(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)