23 June, 2023
By: Business Team
इस स्टॉक ने दिया बंपर रिटर्न, 7 महीने में ही एक लाख का निवेश बना 25 लाख
Remedium Lifecare Ltd के शेयरों ने सिर्फ 7 महीनों में ही अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है.
अभी भी इस स्टॉक में तेजी है. निवेशकों को उम्मीद है कि इस शेयर में आने वाले समय में और उछाल आ सकता है.
पिछले सात महीने में Remedium Lifecare Ltd के शेयर 2600 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुके हैं.
23 नवंबर 2022 को Remedium Lifecare Ltd के एक शेयर की कीमत 140.50 रुपये थी.
अब ये स्टॉक 3,949.15 रुपये के स्तर पर पहुंच चुका है. इस दौरान स्टॉक में जोरदार तेजी देखने को मिली है.
पिछले एक महीने में Remedium Lifecare Ltd के शेयरों ने निवेशकों को 58 फीसदी का रिटर्न दिया है.
अगर बात पिछले 3 साल की करें तो रिमेडियम लाइफ केयर के शेयरों ने निवेशकों को 14500 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
20 दिसंबर 2022 को Remedium Lifecare के शेयर 141 रुपये के भाव पर थे, तब से निवेशकों को 2350% का रिटर्न मिला है.
पांच साल पहले 22 जून 2018 को रिमेडियम लाइफ केयर के शेयर का भाव 12 रुपये पर था.
पिछले पांच साल में इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को 31,267.36% का रिटर्न दिया है.
(नोट: किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)
ये भी देखें
Gold Price Today: दिल्ली-NCR समेत जानें आपके शहर में आज क्या है सोने का भाव, चेक करें रेट
पेट्रोल के दाम हो गए अपडेट, यहां करें फटाफट चेक
दिल्ली-मुंबई-पटना सहित आपके शहर में क्या है 24 कैरेट गोल्ड का रेट, चेक करें
दिल्ली-पटना या पुणे, कहां है चांदी सबसे महंगी? जानें आज का भाव